Advertisement

लाइफस्टाइल

मेलानिया ने शेयर किया हैप्पीनेस स्कूल का अनुभव, लिखा ये मैसेज

aajtak.in
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • 1/12

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप,  इवांका और उनके पति अपना भारत दौरा खत्म कर 25 फरवरी को वापस अपने देश अमेरिका के लिए रवाना हो गए. अमेरिका पहुंचने के बाद से ही इवांका और मेलानिया भारत के बारे में अपना अनुभव सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं.

  • 2/12

अपने भारत दौरे के दौरान मेलानिया दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने गईं थीं. यहां पर स्कूल की बच्चियों ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.

  • 3/12

अपने इस पारंपरिक स्वागत से मेलानिया भावुक हो गईं. अमेरिका वापस जाने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने स्कूल दौरे की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
  • 4/12

इन तस्वीरों के साथ मेलानिया ने लिखा, 'तिलक और आरती के साथ मेरा पारंपरिक स्वागत करने के लिए सर्वोदय स्कूल का धन्यवाद! गर्मजोशी से भरा ये स्वागत मैं कभी नहीं भूलूंगी.'

  • 5/12

मेलानिया सर्वोदय स्कूल के टीचर्स से भी मिलीं और हैप्पीनेस क्लास के बारे में और जानने की कोशिश की. उन्होंने टीचर्स के साथ भी अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 6/12

एक और ट्वीट में मेलानिया ने लिखा, 'मैं दिल्ली के सर्वोदय स्कूल के रीडिंग क्लासरूम और हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से काफी प्रभावित हुई.'

Advertisement
  • 7/12

मेलानिया ने लिखा, 'ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि #BE BEST कार्यक्रम सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है और दुनिया में कहीं भी ये शुरू हो सकता है.'

  • 8/12

आपको बता दें मेलानिया अमेरिका में बच्चों के सुधार के लिए 'BE BEST' कार्यक्रम चलाती हैं, जहां वो बच्चों के बीच ऐसे ही विचारों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देती हैं.

  • 9/12

मेलानिया ने लिखा कि दिल्ली के स्कूल के बच्चों की खुशी और उनका आत्मविश्वास गजब का है. इस गाइडेंस के लिए मेलानिया ने स्कूल के टीचर्स को भी धन्यवाद कहा है.

Advertisement
  • 10/12

मेलानिया ने अपने ताजमहल दौरे की भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो और डोनाल्ड ट्रंप साथ में हैं.

  • 11/12

ताजमहल के बारे में बताते हुए मेलानिया ने लिखा, 'भारत के सात अजूबों में से एक ताजमहल! इसे देखना अद्भुत था.'

  • 12/12

मेलानिया ने अपने दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर भारत को धन्यवाद कहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement