डिसेबिलिटी कभी भी हौसलों की मोहताज नहीं होती है. ये बात नॉर्वेयिन-पाकिस्तानी बुरहान चिश्ती पर पूरी तरह फिट बैठती है. मुश्किल से एक मीटर लंबे बुरहान चिश्ती को लोग प्यार से बोबो बुलाते हैं. बोबो की पत्नी मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं. बोबो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हैं.
Photo- Geo News Urdu
लंदन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से बोबे एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कार्यक्रम में बताया कि शादी के बाद किस तरह उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. बोबो ने 2017 में फौजिया से निकाह किया था. बोबो जितने छोटे हैं उनकी पत्नी उनसे उतनी ही लंबी हैं. बोबो की शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
Photo- Geo News Urdu
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने बोबो की शादी को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दिखाया था जिसे करीब 25 मिलियन लोगों ने देखा था और 16 घंटे की भीतर इसे 16000 लोगों ने शेयर किया था. बोबो का जलवा इस कदर है कि एक मैनेजमेंट टीम, बॉडी गार्ड और मैनेजर हमेशा उनके साथ चलते हैं.
Photo- Geo News Urdu
बोबो को बचपन में ही पोलियो हो गया था. इसके अलावा वो ऑस्टेजेनिसिस इम्परफेक्ट नाम की एक हड्डी की बीमारी से ग्रसित हैं जिसमें उन्हें हमेशा व्हीलचेयर पर ही रहना पड़ता है. बोबो काफी मजाकिया किस्म के हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है और अब वो जल्दी घर से बाहर नहीं जाना चाहते हैं.
Photo- Geo News Urdu
बोबो ने बताया, अब मैं पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो गया हूं. शादी से पहले मैं खूब पार्टी करता था, दोस्तों के साथ ही रहता था और खूब घूमता था लेकिन शादी के बाद मुझे अब तौर तरीकों से रहना होता है. बोबो का कहना है कि बदलाव हमेशा अच्छे के लिए होता है.'
Photo- Geo News Urdu
बोबो एक डिसेबिलिटी के साथ पैदा हुए थे लेकिन उनके माता-पिता ने कभी भी उनके साथ स्पेशल चाइल्ड की तरह व्यवहार नहीं किया और हर क्षेत्र में उनकी पूरी मदद की. बोबो ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है. बोबो के चार भाई-बहन हैं जिसमें से दो डॉक्टर जबकि दो टीचर हैं.
Photo- Geo News Urdu
बोबो ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनकी बीमारी को कभी भी बहाना नहीं बनने दिया. यहां तक कि हॉस्पिटल में होने के बावजूद उन्हें अपना होमवर्क पूरा करना ही पड़ता था. बोबो ओस्लो की एक कंपनी में बतौर एडवाइजर काम करते हैं. ये कंपनी दिव्यांग लोगों के लिए काम करती है.
Photo- Geo News Urdu
इसके अलावा बोबो अपने नाम से एक ब्रांड भी चलाते हैं जिसका नाम है, बोबोस्टाइल. बोबो यहां पुरुषों के लिए सूट डिजाइन करते हैं. बोबोस्टाइल लोकल और इंटरनेशनल लेवल पर इवेंट और चैरिटी के लिए भी काम करती है.
Photo- Twitter
बोबो बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी के फैन हैं और कई अभिनेताओं के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. सलमान खान के साथ उनकी तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Photo- Twitter
बोबो एक जिंदादिल किस्म के इंसान हैं. उन्होंने अपनी डिसेबिलिटी को कभी भी अपनी जिंदगी में रुकावट नहीं बनने दिया. बोबो ने कहा, 'मैं जो भी हूं उसके लिए ऊपरवाले का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. उन्होंने मुझे दूसरों के मुकाबले बहुत ज्यादा चीजें दी हैं.
Photo- Twitter
बोबो ने कहा, 'मुझे शिकायत करने की आदत नहीं है. तीन साल तक मेरा हाथ टूटा रहा था और मैं इसी तरह अपने रोजमर्रा के काम करता था.'
Photo- Geo News Urdu
बोबो का कहना है कि किसी की समस्या बड़ी हो सकती है तो किसी की छोटी लेकिन इस दुनिया में बिना दिक्कत के कोई नहीं है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे आसपास के लोगों ने मेरा इतना ख्याल रखा और मुझे समाज से दरकिनार नहीं किया. बोबो को उम्मीद है कि पाकिस्तान के दिव्यांग लोगों को भी अपनी जिंदगी खुल कर जीने का मौका मिलेगा.
Photo- Twitter