नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल होने वाले तंबाकू का प्रयोग अब सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने के लिए भी किया जाने लगा है. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं द्वारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखकर सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहीं महिलाएं अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.
एक तरफ जहां लोग इसे सेक्स ड्राइव को बूस्ट करने का फॉर्मूला बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर चिकित्सकों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.
डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा करने से आप हमेशा के लिए यौन सुख से हाथ धो बैठेंगे. स्मोकिंग प्रोडक्ट के जरिए सेक्स ड्राइव को बूस्ट करना मौत को दावत देने के समान है.
प्रोफेसर पास्कल फॉमेन, 'तंबाकू अल्सर जैसी बीमारियों का कारण बन जाता है,
जो महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को सिकोड़कर, इसे कठोर बनाता है और इसे हमेशा के लिए बंद कर सकता
है.'
Sci Dev Net की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तंबाकू सामान्य तौर पर होने वाले
मेन्सट्रूएशन को भी प्रभावित करता है. मेन्स्ट्रुएशन पर असर पड़ने की वजह से महिलाओं को गर्भधारण करने में भी दिक्कतें होंगी.
जाइनकोलॉजिस्ट डॉक्टर अब्डुलाये
डियोप का कहना है कि ये वेजाइना के सिकुड़ने का भी बड़ा कारण बन सकता है.
वेजाइना में तंबाकू रखने वाली पीड़ितों ने महसूस किया है कि उनका प्राइवेट पार्ट सिकुड़ता जा रहा है क्योंकि उनकी अंतरंग मांसपेशियां पीछे की तरफ खिसकने
लगी हैं.
डॉक्टर डियोप का कहना है, 'यह भावना क्षणिक और भ्रामक है. ऐसा करना वेजिनल
मुकोसा के लिए खतरनाक है जिसके कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा भी बढ़
जाता है.'
इस तरह के ज्यादातर मामले वेस्ट अफ्रीका के देश सेनेगल से सामने आए हैं. इस देश में कई महिलाएं यौन सुख पाने के लिए अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं.
सेनेगल में लोगों के बीच ऐसी भ्रांतियां हैं कि 13 पैसे में मिलने वाला तंबाकू आपको चरम सुख का एहसास करा सकता है.
बता
दें कि यह उत्पाद तंबाकू के सूखे पत्ते, पेड़ों की जड़ों और पौधों के अर्क
से प्राप्त होता है. इसके अलावा इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें
सोडा और शिआ बटर जैसे पदार्थ भी मिलाए जाते हैं.
इस तरह की सभी चीजों को सेहत के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. ऐसे प्रैक्टिकल तो महिलाओं के स्वास्थ्य को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसा खतरनाक प्रयोग करने वाले लोगों ने भी इसके साइड-इफेक्ट्स उजागर किए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इसका इस्तेमाल करने के बाद महिलाओं को चक्कर आना और जलन होने जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.
वजाइना
में तंबाकू रखकर सेक्स ड्राइट को बूस्ट करने के भ्रम में जीने वाली ऐसी ही
महिलाओं से सेनेगल की एक हेल्थ वर्कर ग्निमा न्डियाए बातचीत कर उन्हें
इसके खतरों के बारे में बता रही हैं.
ग्निमा न्डियाए पीड़ित महिलाओं से मिलकर उन्हें इसके खतरों के बारे में बता रही हैं और उनसे ऐसा न करने की अपील कर रही हैं.
सेनेगल की रहने वाली नेयबा (50) ने बताया कि उनकी एक रिश्तेदार ने उन्हें प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की सलाह दी थी.
नेयबा लंबे वक्त तक मां नहीं बन सकी थी. तब उनकी एक रिश्तेदार ने उन्हें यह फॉर्मूला बताते हुए कहा था कि ऐसा करने से वह आसानी से प्रेग्नेंट हो जाएगी.
नेयबा ने बताया कि जब उन्होंने ये फॉर्मूला खुद पर आजमाया तो उन्हें बड़े दर्द से गुजरना पड़ा. नेयबा के पेट में हर वक्त दर्द रहता था.
हालांकि दर्द खत्म होने के बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस होता था. लेकिन उसे महसूस हो रहा था कि इसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्निमा न्डियाए ने बताया कि हाल ही में वह एक महिला से मिली थीं जिसे सर्वाइकल कैंसर था. उस महिला ने भी तंबाकू के इस्तेमाल करने की बात कबूली थी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एमिनाटा सेक नाम की एक महिला बताती हैं कि उन्होंने भी इस तंबाकू का इस्तेमाल किया था. बच्चे की डिलीवरी के वक्त उन्हें बहुत ज्यादा दर्द और कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ा था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि तंबाकू का गलत इस्तेमाल करने वाली महिलाएं ऐसा मानती हैं कि इससे यौन सुख (सेक्सु्अल प्लेजर) 10 गुना तक बढ़ जाता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अफ्रीकी देश में चमत्कार के नाम पर बिखने वाला यह जहर बड़ी चतुराई से बेचा जा रहा है. इसे खरीदने के लिए लोग बाजार में कोड वर्ड में बात करते हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
यानी लोग सीधे तंबाकू मांगने की बजाय दुकानदार से 'सीक्रेट' या 'जम्बो' जैसे कोड वर्ड बोलकर इसे खरीद रहे हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह तंबाकू 'टैंगोरा', 'कनकौरन' या 'कॉनडिन्डिंग' नाम के वृक्षों की पत्तियों से बनाया जाता है जो कि बेहद हानिकारक है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)