Advertisement

लाइफस्टाइल

इटली में दीवारों पर क्यों लगी दुनिया की ताकतवर महिलाओं की ऐसी तस्वीरें?

aajtak.in
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

दुनिया का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा हो जहां महिलाएं हिंसा का शिकार न होती हों. महिलाओं से जुड़ी हिंसा की तस्वीरें आए दिन हम सुर्खियों में देखते हैं. इस सच्चाई को दुनिया के सामने पेश करने के लिए इटली के एक कलाकार अलेक्सांड्रो पलोंबो ने नायाब तरीका निकाला.

photo credit: alexsandro palombo

  • 2/8

अलेक्सांड्रो पलोंबो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की हैं जो महिलाओं पर होने वाली हिंसा को बयां करती हैं. इन तस्वीरें में प्रतीकात्मक तौर पर दुनिया की प्रभावशाली महिला राजनेताओं को भी दिखाया गया है. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी इस जागरूकता कैंपेन का हिस्सा बनाया गया है.

  • 3/8

महिला नेताओं के चेहरे पर चोट के निशान दिखाए गए हैं. दरअसल, पलोंबो ने महिलाओं पर होने वाली हिंसा को दिखाने के लिए इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/8

मिशेल ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसी विश्व की दिग्गज हस्तियों की तस्वीरें भी इस कैंपेन में शामिल की गई हैं. सभी तस्वीरों में बोल्ड कैप्शन के साथ लिखा है- 'सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं महिला हूं'

photo credit: alexsandro palombo

  • 5/8

पलोंबो ने पोस्टर्स में ये भी लिखा है कि, 'मैं एक महिला हूं, इसीलिए हिंसा की शिकार हूं. मुझे कम सैलरी मिलती है. मैंने जन्म से जुड़ी इस विकृति को महसूस किया है. मैं जैसे चाहूं वैसे कपड़े नहीं पहन सकती. मुझे इच्छानुसार जीवनसाथी चुनने का भी अधिकार नहीं है.'

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/8

पलोंबो ने पोस्ट में आगे लिखा, ' महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक वैश्विक मुद्दा है जो नस्ल, वर्ग या धर्म की परवाह किए बिना सबको प्रभावित करता है.'

photo credit: alexsandro palombo

Advertisement
  • 7/8

इस पोस्ट में जमर्नी की चांसलर अंजेला मर्केल, म्यांमार की आंग सान सू की, अमेरिकी कांग्रेसी अलेक्सैंड्रिया ओकासियो कोर्टेज और हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट जैसी हस्तियों को भी प्रतीकात्मक तौर पर दिखाया गया है.

photo credit: alexsandro palombo

  • 8/8

पलोंबो के अनुसार महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा एक वैश्विक समस्या है. पलोंबो ने महिलाओं के साथ होने वाली  लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए इन पोस्टर्स को मिलान की दीवारों पर भी लगाया है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement