Advertisement

लाइफस्टाइल

ब्रेकअप के बाद लड़की ने खुद को 76 KG किया कम, अब पहचानना मुश्किल

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • 1/8

डिप्रेशन की वजह से अच्छा खासा इंसान भी इतना कमजोर हो जाता है कि वो कुछ अनचाहा कदम भी उठा सकता है. हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो डिप्रेशन से बाहर निकल कर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो लोगों के लिए भी मिसाल बन जाता है. सिडनी की अलिदा एलिजाबेथ की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. 27 साल की अलिदा का वजन बहुत ज्यादा था और उन्हें सेहत को लेकर कई तरह की समस्याएं थीं.

  • 2/8

अलिदा बताती हैं कि मोटापे की वजह से स्कूल में बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते थे जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया था. इसका असर उनके दिमाग पर भी पड़ने लगा था. 6 की उम्र से ही अलीदा का वजन लगातार बढ़ता जा रहा था. 12 साल की उम्र में वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.

  • 3/8

अलिदा के मन में कई बार आत्महत्या के विचार आते थे और उन्होंने खुद को कई बार नुकसान भी पहुंचाया था. अलीदा को लगने लगा था कि उनकी जिंदगी किसी काम की नहीं है. हालांकि कुछ सालों के बाद अलिदा के जीवन में प्यार आया और उनकी जिंदगी धीरे-धीरे बदलने लगी थी.

Advertisement
  • 4/8

अलिदा मां बनना चाहती थीं और उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पूरी फैमिली प्लानिंग कर ली थी. मोटापे की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याएं थीं जिसे लेकर वो एक फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट से भी मिलीं. अलिदा को पता चला कि वो प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन पाएंगी. इसके कुछ दिनों के बाद ही ब्वायफ्रेंड के साथ अलिदा का ब्रेकअप हो गया और वो फिर से डिप्रेशन में जाने लगीं.

  • 5/8

अलिदा कहती हैं, 'मैने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपना खराब चल रहा रिश्ता खत्म कर दिया. उसने मुझे धोखा नहीं दिया था लेकिन हमारा रिश्ता सही नहीं चल रहा था.' हालांकि इन सबके बाद भी अलिदा ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जिंदगी बदलने का फैसला कर लिया.

  • 6/8

इसके बाद अलिदा ने अपना पूरा ध्यान वजन कम पर लगा दिया. उन्होंने अपने खाने की मात्रा कम कर दी और हर दिन एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया.

Advertisement
  • 7/8

अलिदा पूरी तरह शाकाहारी बन गईं और उन्होंने फास्ट फूड खाना भी बिल्कुल बंद कर दिया. अलिदा हर दिन 5,000 कैलोरी घटा रही थीं. उन्होंने एक स्किन सर्जरी भी कराई. अपनी कोशिशों से अलिदा ने 76 किलो से भी ज्यादा वजन कम कर लिया.

  • 8/8

अलिदा अब इतनी फिट हो चुकी हैं कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह जाता है. अलिदा की योजना अब एक ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भाग लेने की है. इसके अलावा वो अगले साल एक फिटनेस कॉम्पिटिशन में भी भाग लेंगी जहां वो दुनिया के सामने अपना अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन दिखाएंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement