विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. गुपचुप की गई इस शादी में दोनों के बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए. जिस तरह से दोनों एक-दूसरे का हाथ जकड़े हुए हैं, ये देखकर आप भी कहेंगे कि इसलिए शादी को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है. विराट-अनुष्का की कुंडली के हिसाब से उनकी शादीशुदा जिंदगी कैसी रहने वाली है, बता रहे हैं ज्योतिष प्रवीण मिश्रा...
विराट का लकी नंबर और अनुष्का शर्मा का भाग्यांक एक ही नंबर है, और वो नंबर
है 5, अंक ज्योतिष में 5 नंबर बुध ग्रह का नंबर माना जाता है नंबर 5
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को जोड़ता है दोनों के मन और विचार मिलते
हैं, इस वजह से दोनों के बीच बढ़िया तालमेल रहेगा. दोनों के बीच अच्छी
दोस्ती नंबर 5 की वजह से हैं. नंबर 5 का स्वामी बुध ग्रह दोनों को जीवन को
प्रभावित करता है. बुध ग्रह अच्छा दिमाग देता है और जीवन में सफलता प्राप्त
करने में मदद करता है. अनुष्का और विराट का रिश्ता कैसा रहेगा, क्या उतार-चढ़ाव आएंगे, कौन इस जोड़ी में ज्यादा डोमिनेंट रहेगा, जानिए आगे की स्लाइड्स में...
अनुष्का की कुंडली विराट से ज्यादा शक्तिशाली है. विराट की राहु दशा अपने समय काल मे उतार चढ़ाव लाएंगी परन्तु अनुष्का का भाग्य उन्हें बल देगा. विराट कोहली को अपने बिहैवियर में थोड़े बदलाव करने होंगे. इसमें अनुष्का उनकी मदद करेंगी.
अनुष्का शर्मा की जन्म की तारीख- 1-5-1988 है. उनका लकी नंबर- 1 और
डेस्टेनी नंबर- 5 है. यशराज फिल्म की मूवी रब ने बना दी जोड़ी से 2008 में
अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की 2008 का टोटल नंबर 1 है और नंबर
1 अनुष्का का लकी नंबर है और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी
मिला.
अनुष्का की पत्रिका में वर्तमान में गुरु की दशा में चल रही है जो 2023 तक चलेगी. अनुष्का के लिए यह समय अच्छा है. यदि लड़की की पत्रिका में गुरु परमकारक हो तो उसका जीवन सुखमय बीतता है.
अनुष्का-विराट की कुंडली देखकर पहले ही उनकी शादी के प्रबल योग की भविष्यवाणी कर दी गई थी. विराट कोहली की धनु लग्न की कुंडली है और कन्या राशि है और अनुष्का शर्मा
की कर्क लग्न की कुंडली है और तुला राशि है. दोनों की कुंडली में शादी के प्रबल योग थे.