कल से यानी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इन नौ दिनों के नौ रंग माता दुर्गा के हर एक रूप को समर्पित होते हैं. अगर नवरात्रि में मां की कृपा चाहिए तो इन रंगों के कपड़े पहन कर ही पूजा करें. आइए जानते हैं इन रंगों के बारे में.
पहला दिन- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण किए जाते हैं. कहा जाता है कि पीले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा-पाठ करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
दूसरा दिन- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्राचारिणी की पूजा होती है. मां ब्रह्राचारिणी को हरा रंग बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन हरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करें.
तीसरा दिन- नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन आप भूरे रंग के कपड़े पहन कर मां दुर्गा को खुश कर सकते हैं.
चौथा दिन- नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. मां कुष्मांडा को नारंगी रंग पसंद होता है. इस दिन आप नारंगी रंग पहन कर मां दुर्गा की पूजा करें.
पांचवा दिन- पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ माना जाता है.
षष्ठी- नवरात्रि के छठे दिन को षष्ठी कहते हैं. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए लाल रंग बहुत शुभ माना जाता है.
सप्तमी- सप्तमी के दिन कालरात्रि की पूजा होती है. इस दिन नीला रंग पहनना शुभ माना जाता है.
अष्टमी- नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी को महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग पहनना शुभ होता है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर माता की पूजा करें.
नवमी- नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना बेहद शुभ होता है. इस रंग के कपड़े पहनकर ही मां की पूजा करें और कन्याओं को खाना खिलाएं. आपको पूजा का पूरा फल मिलेगा.