Advertisement

टेनिस

AUS Open 2022, Daniil Medvedev: जानें कौन हैं नडाल को टक्कर देने वाले डैनिल मेदवेदेव? वाइफ का भी टेनिस से कनेक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • 1/8

रूसी खिलाड़ी डैनिल मेदवेदेव का ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव को स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल के हाथों हार झेलनी पड़ी. फाइनल मुकाबले में हार के बावजूद मेदवेदेव ने अपने प्रदर्शन से टेनिस फैंस का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं मेदवेदेव के लाइफ से जुड़ी खास बातों के बारे में-

  • 2/8

डैनिल मेदवेदेव का जन्म मास्को में सर्गेई मेदवेदेव और ओल्गा मेदवेदेवा के यहां हुआ था. उनकी दो बहनें हैं जिनका नाम जूलिया मेदवेवेदा और एलेना मेदवेवेदा है. मेदवेदेव ने मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में अर्थशास्त्र और वाणिज्य का अध्ययन किया, लेकिन उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया ताकि वह टेनिस पर ध्यान केंद्रित कर सकें. 

  • 3/8

मेदवेदेव को टेनिस खेलने की प्रेरणा अपने माता-पिता पिता से मिली. 2005 में मेदवेदेव की मां ने पूल के पास ग्रुप टेनिस कोचिंग के लिए एक विज्ञापन देखा, जहां वह तैराकी की शिक्षा ले रही थीं. इसके बाद मेदवेदेव के पिता ने उन्हें नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया. मेदवेदेव की पहली टेनिस टीचर एकातेरिना क्रायुचकोवा थीं.

Advertisement
  • 4/8

साल 2014 में मेदवेदेव और उनका परिवार फ्रांस के एंटिबेस चला गया. उसी वर्ष से वह और उनकी प्रेमिका डारिया मेदवेदेवा साथ रहने लगे. उस साल मेदवेदेव ने अपने पेशेवर टेनिस की भी शुरुआत की. डारिया ने भी 17-18 साल की उम्र तक टेनिस खेला था, लेकिन चोटों से जूझने के चलते उन्हें खेल छोड़ना पड़ा.

  • 5/8

साल 2016 में रिको ओपन में मेदवेदेव ने अपना पहला एकल मैच जीता. फिर साल 2017 में वह और डारिया मोंटे कार्लो चले गए. जिसके बाद मोनाको और जाइल्स सेरवारा उनके पूर्णकालिक कोच बन गए. उसी वर्ष मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के पहले और विंबलडन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे.

  • 6/8

मेदवेदेव और डारिया ने 12 सितंबर, 2018 को मास्को में शादी कर ली. 2019 में उन्होंने अपने क्लॉथिंग स्पॉन्सर लैकोस्टे के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. उस साल मेदवेदेव फ्रेंच ओपन में पहले दौर में और ऑस्ट्रेलियन ओपन में चौथे दौर में पहुंचे. वहीं यूएस ओपन 2019 में वह फाइनलिस्ट रहे.

Advertisement
  • 7/8

साल 2021 डैनिल मेदवेदेव के लिए काफी शानदार रहा. उस साल विंबलडन चैम्पियनशिप के चौथे दौर में पहुंचे. वहीं फ्रेंच ओपन के  क्वार्टर फाइनल, जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्होंने जगह बनाई. फाइनलिस्ट थे. 12 सितंबर, 2021 को फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर मेदवेदेव ने यूएस ओपन के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया था.

  • 8/8

मेदवेदेव की वाइफ डारिया मुकाबले के दौरान अपने लाइफ पार्टनर को चीयर करती हुई दिखाई देती हैं. मेदवेदेव और डारिया की फिलहाल कोई संतान नहीं है.

सभी फोटो क्रेडिट: (insta/getty/twitter)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement