Advertisement

टेनिस

टेनिस स्टार किर्गियोस ने याद किए बुरे दिन, बोले- उस वक्त आ रहे थे आत्महत्या के ख्याल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/8

डिप्रेशन एक छिपी हुई, लेकिन बहुत बड़ी बीमारी हम सभी के बीच में मौजूद है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने भी इस बात को स्वीकार किया है. 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार ने अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन अपने खेल से टेनिस जगत में बड़ा नाम कमाया है.

  • 2/8

हाल ही में निक किर्गियोस ने अपने डिप्रेशन पीरियड के बार में खुलकर बात की है. निक ने बताया कि साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का समय उनके लिए सबसे खराब रहा था. निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने 3 साल पुराने वक्त को याद किया. 

 

  • 3/8

टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने इंस्टाग्राम में लिखा, 'उस वक्त सभी लोगों को लगा होगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं लेकिन वह वक्त मेरे लिए सबसे बुरा रहा. अगर आप इस तस्वीर में मेरे दाएं हाथ की तरफ देखेंगे कब आपको मुझे मेरे द्वारा पहुंचाया घाव भी नजर आ जाएगा. उस वक्त मेरे अंदर आत्महत्या के विचार भी आ रहे थे.' 
 

Advertisement
  • 4/8

निक किर्गियोस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि वह उस वक्त बिल्कुल अकाला था,  बिस्तर से उठने का उनका बिल्कुल भी मन नहीं करता था. उन्होंने लिखा, 'मेरे अंदर नकारात्मक विचार थे, मैं अकेला डिप्रेशन में था, अल्कोहल ड्रग्स की वजह से मुझे मेरे परिवार और दोस्तों से भी दूर कर दिया था.' 
 

  • 5/8

इन सभी बातों के बावजूद निक किर्गियोस ने सभी लोगों को डिप्रेशन से बाहर आने का सुझाव भी दिया, उन्होंने लिखा, 'आप कभी यह मत समझिए कि आप अकेले हैं, मैं आपके साथ हूं अपनी बातों को खुलकर रखिए.' उन्होंने लिखा कि उन्हें अपने पर गर्व है कि वह उस फेज से आगे निकलकर आए हैं. 

  • 6/8

इससे पहले महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने भी डिप्रेशन की वजह से फ्रेंच ओपन के बीच से ही अपना नाम वापस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने विंबलडन और ओलंपिक इवेंट में भी हिस्सा नहीं लिया था. ओसाका ने सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट से अपनी वापसी की थी. 

Advertisement
  • 7/8

हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में निक किर्गियोस को डैनिल मेदवेदेव के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. निक को दूसरे राउंड के मुकाबले में डैनिल मेदवेदेव ने 7-6, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया था. 
 

  • 8/8

All Pictures Courtesy: Getty/Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement