Advertisement

टेनिस

Novak Djokovic Hearing: जोकोविच मामले की चल रही थी सुनवाई, हैकर्स ने लिंक पर चालू कर दी पोर्न

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/8

वर्ल्ड के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के वीजा मामले पर सोमवार को मेलबर्न कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने जोकोविच को प्रवेश वीजा रद्द करने के फैसले को गलत बताया. इस सुनवाई के दौरान काफी परेशानी आई, जब हैकर्स ने तेज संगीत और पोर्न स्ट्रीम करने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग लिंक को हाईजैक कर लिया.

  • 2/8

दरअसल, कोरोनावायरस प्रतिबंधों के कारण वर्चुअल सुनवाई हुई थी. कार्यवाही शुरू होने से कुछ मिनट पहले पत्रकारों ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स लिंक पर क्लिक किया. वे इस बात से अनजान कि अदालत ने लिंक को बदल दिया था. रियल टाइम में कार्यवाही देखने की बजाय उनका सामना अश्लील चित्रों से किया गया.

  • 3/8

न्यूज कॉर्प के डिजिटल स्पोर्ट प्रमुख एमिली बेनमार ने महसूस किया कि ऑनलाइन हैकर्स ने कम से कम एक लापता सामग्री की आपूर्ति की, जो हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े कोर्ट रूम ड्रामा में से एक बन गया था. बेनमार ने ट्वीट किया, 'पोर्न, इस पूरे जोकोविच मामले में यही एक चीज गायब थी.'

Advertisement
  • 4/8

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सारा डैंकर्ट ने कहा, 'कोई दर्द भरी आवाज में बार-बार 'नोले' कह रहा था.' इस लिंक को एक दिन पहले सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया था. फिर उस लिंक को एक नए लिंक से बदल दिया गया था, जिसे अदालत ने मीडिया को भेजा था. सुबह 10 बजे सुनवाई शुरू होने से पहले एक नया लिंक एक वेबसाइट पर दिया गया गया, जो क्रैश हो गया.

  • 5/8

परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई. एक बार लिंक के बैक अप और चलने के बाद अदालत की कार्यवाही को जनता के एक सदस्य द्वारा गलती से बाधित कर दिया गया, जो लाइव स्ट्रीम में शामिल हो गया लेकिन म्यूट नहीं था. न्यायाधीश केली ने कहा, 'क्या मैं स्क्रीन पर उस व्यक्ति को म्यूट करने के लिए कह सकता हूं.

  • 6/8

केली ने कहा, 'केवल वही लोग अपने माइक्रोफोन के साथ ऑनलाइन रहें जो अदालत में सबमिशन कर रहे हैं.' हालांकि, कुछ आउटलेट संघीय अदालत की सुनवाई को ऑनलाइन देख सकते थे. अधिकांश को टेनिस पॉडकास्ट के पुन प्रसारण पर भरोसा करना पड़ा, जो वकीलों की आवाज को कमेंट्री के रूप में प्रसारित कर रहा था.

Advertisement
  • 7/8

सुनवाई के चार घंटे बाद अदालत ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीसरा लिंक जारी किया. तीन घंटे तक चलने वाले स्टॉप-स्टार्ट स्थगन के बाद स्थानीय समयानुसार शाम 5:12 बजे लिंक ने काम किया. कोर्ट का फैसला था, 'जोकोविच को देश में प्रवेश करने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए.'

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट्स: (Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement