साल का दूसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 16 मई से शुरू होने वाला है, जो 5 जून तक चलेगा. इस बार इंग्लैंड की स्टार प्लेयर एम्मा रादुकानु (Emma Raducanu) फ्रेंच ओपन में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन में डेब्यू करते हुए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.
19 साल की एम्मा अब इस साल फ्रेंच ओपन में डेब्यू करने जा रही हैं. फैन्स की उन पर नजरें हैं और उम्मीद भी है कि वे अपने डेब्यू के साथ ही फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर दूसरी बार इतिहास जरूर रचेंगी. वह अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगी.
फ्रेंच ओपन क्ले (लाल बजरी) कोर्ट पर खेला जाता है. पुरुषों में लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल को कहा जाता है. उन्होंने 13 बार सिंगल्स खिताब जीता है. क्ले कोर्ट पर पहला खिताब जीतने के लिए Emma Raducanu ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Emma Raducanu क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले जर्मन टूर्नामेंट Stuttgart में हिस्सा ले रही हैं. उनका मानना है कि यह टूर्नामेंट उन्हें क्ले कोर्ट पर खेलने का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा, जो फ्रेंच ओपन में काम आएगा.
लंदन गर्ल ने कहा कि मुझे इस साल ज्यादा से ज्यादा समय क्ले कोर्ट पर ही बिताना है, जिसके लिए मैं काफी उत्सुक हूं. मैं अपने आस पास मौजूद सभी लोगों को बता देना चाहती हूं कि क्ले कोर्ट ही मेरा फेवरेट है और मैं इस पर किसी भी तरह के मैच जीत सकती हूं.
Emma Raducanu का जन्म 13 November 2002 को कनाडा के टोरंटो में हुआ था. उन्होंने ब्रिटेन के लिए टेनिस में करियर शुरू किया. उन्होंने अपना पहला WTA डेब्यू मैच 2021 में ही खेला था.
यूएस ओपन जीतने के साथ ही Emma Raducanu 44 साल में पहली बार कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली इंग्लैंड की पहली महिला टेनिस प्लेयर बनी हैं. पिछले साल विम्बलडन में भी डेब्यू किया था और वाइल्ड कार्ड से एंट्री करते हुए वे चौथे राउंड तक पहुंची थीं.
All Photo Credit: Instagram.