भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा रविवार को दुबई में जारी एक्सपो-2020 में शामिल होने के लिए पहुंचीं. सानिया मिर्ज़ा ने यहां पर्यावरण को लेकर स्पेशल इवेंट में हिस्सा लिया और स्पेशल मैसेज भी दिया. टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सपो की तस्वीरें साझा की हैं.
दुबई एक्सपो के भारतीय पवेलियन में पहुंचीं सानिया मिर्ज़ा ने एक एनजीओ की तरफ से आयोजित इवेंट में हिस्सा लिया. जहां क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट और भविष्य को लेकर चर्चा हुई. सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि हमें अभी से इस ओर काम करना होगा और छोटे-छोटे कदम बढ़ाने होंगे.
सानिया मिर्ज़ा के साथ यहां बॉलीवुड के सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी नज़र आए. सानिया मिर्ज़ा ने यहां नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की, जिसका ब्रांड एम्बेस्डर बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ को बनाया गया है.
सानिया मिर्जा ने यहां अपने संदेश में कहा कि एन्वायरमेंट के लिए काम करना इतना मुश्किल नहीं है, हर कोई अगर छोटी-सी भी कोशिश करता है तो बड़ा बदलाव हो सकता है.
सानिया मिर्जा का यहां ग्लैमरस अवतार देखने को भी मिला वह ब्राउन कलर की फ्रॉक पहने हुए पहुंचीं, साथ ही व्हाइट स्निकर्स और गोल्ड नैकलेस भी उन्होंने पहना हुआ था.
सानिया मिर्ज़ा हाल ही में पाकिस्तान में थीं, जहां उन्होंने अपने पति शोएब मलिक से साथ मिलकर परफ्यूम के प्रोडक्ट लॉन्च किए थे. साथ ही सानिया मिर्जा कई टीवी शो में भी शामिल हुई थीं.
बता दें कि दुबई एक्सपो दुनिया के सबसे बड़े एक्सपो में से एक माना जाता है, जहां 192 से अधिक देशों और अन्य संस्थाओं के पवेलियन मौजूद रहते हैं. दुबई एक्सपो 1 अक्टूबर से शुरू हुआ जो 31 मार्च 2022 तक चलेगा.
All Photos: Instagram/Sania Mirza