Advertisement

टेनिस

Sania-Shoaib Love Story: सानिया ने पहली मुलाकात में नहीं दिया था शोएब को भाव, कपल ने बताए मज़ेदार किस्से

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • 1/9

इंडिया की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी? दोनों की शादी को लेकर कई बार लोगों के मन में यही सवाल उठता है लेकिन अब इस पॉपुलर कपल ने अपने प्यार की कहानी खुद सुनाई है. 

  • 2/9

शोएब मलिक के मुताबिक, जब पहली बार सानिया मिर्ज़ा ने उन्हें देखा तो भाव ही नहीं दिया था, लेकिन कई साल बाद फिर मुलाकात हुई और बात बनी.

  • 3/9

दरअसल, एक पाकिस्तानी शो में इंटरव्यू के लिए पहुंचे शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने ये बातें साझा कीं. शोएब मलिक ने बताया कि वो दोनों पहली बार 2003 में मिले थे, तब सानिया ने उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया था. इस पर सानिया ने कहा कि तब क्रिकेटर्स की कैसी इमेज थी ये सभी को पता है, इसलिए हमें बचकर रहना पड़ा था. 
 

Advertisement
  • 4/9

हालांकि, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच दोबारा बातचीत का सिलसिला साल 2009 में शुरू हुआ था. जब ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में सानिया और शोएब आमने-सामने आए थे. बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और शादी पर जाकर रुका. 

  • 5/9

इंटरव्यू में दोनों ने बताया कि उनका दुबई में एक घर है, जहां दोनों ट्रैवल के दौरान रुकते हैं. ऐसे में बार-बार भारत-पाकिस्तान जाने की मुश्किल नहीं होती है. 
 

  • 6/9

एक-दूसरे के कल्चर को लेकर पैदा होने वाली दिक्कतों पर सानिया मिर्ज़ा बोलीं कि शुरुआत में उन्हें कुछ परेशानी हुई थीं, क्योंकि वह हैदराबादी कल्चर से आती थीं और वहीं शोएब मलिक पूरे पंजाबी माहौल वाले थे. 

Advertisement
  • 7/9

सानिया और शोएब ने यहां दोनों के रिश्ते पर बार-बार उठने वाले सवालों का भी जवाब दिया. और बताया कि जब भी इंडिया पाकिस्तान का मैच होता है, हमसे यही सवाल होता है कि आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं, 12 साल से यही सवाल हो रहा है. लोग चाहते हैं कि मैं कहूं कि पाकिस्तान की जीत पर मैं शोएब को बाहर सोफे पर सोने के लिए कहती हूं.  

  • 8/9

सानिया मिर्ज़ा ने बताया कि अगर वह लड़का होतीं तो शायद उनके घर वाले उन्हें क्रिकेटर बनाते. लेकिन अब जब मेरी शादी शोएब से हुई तो वह एक क्रिकेटर होने के सबसे करीबी चीज़ थी, जिससे मेरे पापा भी बहुत खुश थे. बता दें कि दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. 

  • 9/9

All Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement