Advertisement

टेनिस

Top Seed Open: जेनिफर ब्रैडी ने जीता अपना पहला WTA खिताब

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/5

अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी ने स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन को हराकर टॉप सीड ओपन का खिताब जीत लिया. ब्रैडी का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है.

  • 2/5

ब्रैडी ने एक घंटे 42 मिनट तक चले फाइनल में स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन को 6-3, 6-4 से मात देकर अपना पहला खिताब जीता.

  • 3/5

अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी ने खिताबी जीत के बाद डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर कहा, 'अपना पहला खिताब जीतना एक शानदार अहसास है.'

Advertisement
  • 4/5

ब्रैडी ने खिताबी जीत के बाद कहा, 'प्रत्येक सप्ताह एक विजेता होता है, इसलिए पहली बार ट्रॉफी के साथ घर जाने से मैं बहुत खुश हूं. मैं हमेशा डब्ल्यूटीए खिताब जीतना चाहती थी.'

  • 5/5

25 साल की ब्रैडी ने धमाकेदार अंदाज में 2020 की शुरुआत की थी, जब उन्होंने क्वालिफायर के रूप में ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में प्रवेश पाने के बावजूद दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को हराया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement