Advertisement

अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगी ओरछा नगरी, कमलनाथ सरकार जल्द शुरू करेगी काम

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी अयोध्या की तर्ज पर अब ओरछा को विकसित करने की योजना तैयार कर ली है. इसमें ओरछा स्थित प्रसिद्ध राम राजा मंदिर से लेकर ओरछा नगर को विकसित किया जाएगा. यहां से बहने वाली बेतवा नदी और उसके घाटों को भी विकसित करने की योजना पर जल्द काम शुरू करने के संकेत कमलनाथ सरकार ने दिए हैं.

अयोध्या से ओरछा का धार्मिक रिश्ता पुराना (तस्वीर- आजतक) अयोध्या से ओरछा का धार्मिक रिश्ता पुराना (तस्वीर- आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • ओरछा,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

  • अयोध्या की तर्ज तर्ज पर ओरछा में भी होगा विकास
  • बेतवा नदी के घाटों को किया जाएगा विकसित
  • ओरछा और अयोध्या का धार्मिक नाता है गहरा
अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ होने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी राम के नाम पर श्रेय लेने की होड़ मच गई है. राम वन गमन पथ के बाद अब कमलनाथ सरकार जल्द ही ओरछा स्थित रामराजा मंदिर समेत ओरछा को विकसित करने जा रही है. अयोध्या में राम मंदिर बनाने के फैसले के साथ ही अब इस बात पर राजनीति शुरू हो गई है कि इसका श्रेय कौन ले.

जाहिर है केंद्र में बैठी बीजेपी इसका सबसे बड़ा श्रेय लेना चाहेगी लेकिन राम के नाम पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के जवाब में मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी अयोध्या की तर्ज पर अब ओरछा को विकसित करने की योजना तैयार कर ली है. इसमें ओरछा स्थित प्रसिद्ध रामराजा मन्दिर से लेकर ओरछा नगर और यहां से बहने वाली बेतवा नदी और उसके घाटों को विकसित करने की योजना पर जल्द काम शुरू करने के संकेत कमलनाथ सरकार ने दिए हैं.

पर्यटन नगरी बनाने पर जोर

कमलनाथ सरकार के धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 'राम की नगरी ओरछा को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीर हैं इसलिए जहां सालों से विकास नहीं हुआ वहां हमारी सरकार आते ही सबसे पहले एक प्रतीक्षालय बनवाया गया है. कमलनाथ जी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं और रामराजा जी के नगर में विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.  

Advertisement

दरअसल, अयोध्या और ओरछा का गहरा नाता है. कहा जाता है जहां अयोध्या में रामलला की बाल लीलाओं की जीवंत स्मृतियां है तो वहीं ओरछा में श्री राम राजा के रूप में विराजते हैं. राम यहां के जनजीवन की सांसों में धड़कते हैं.

बेतवा के घाटों का होगा विकास

ओरछा अपने महलों, मंदिरों और बेतवा नदी के लिए जाना जाता है. शहर की सांस्कृतिक धरोहरों के अलावा महल के किनारे से बहती बेतवा नदी इसे एक जीवंत बना देती है. राम वन गमन पथ पर चुनाव से पहले वचन दे चुकी कांग्रेस अब भगवान राम की इस तीर्थ नगरी में करोड़ों की लागत से अयोध्या की तर्ज पर ही ओरछा के रामराजा, महल, किले, शीश महल, चतुर्भुज मंदिर, बेतवा नदी घाटों का मुख्य रूप से विकास करने जा रही है. हालांकि बीजेपी ने इसे दिखावा बताया है.

बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि 'कांग्रेस भले ही ऊपर से रामभक्ति का चोला ओढ़ ले लेकिन जनता सच जानती है. राम सबके हैं लेकिन सवाल ये है कि कौन राम को वक्त आने पर याद करता है और कौन सच्चे मन से. कांग्रेस दरअसल समझ चुकी है कि देश में रहना है तो धर्म को मानना पड़ेगा' .  

Advertisement

अयोध्या और राम के नाम पर अबतक बीजेपी नेता ही अपना कॉपीराइट जताते आये हैं लेकिन माना जा रहा है कि पहले राम वन गमन पथ और अब ओरछा के रामराजा मन्दिर समेत ओरछा को विकसित करने की योजना के साथ कांग्रेस ने राम के नाम पर बीजेपी को कड़ा मुकाबला देने की तैयारी कर ली है.

(ओरछा से रवीश पाल सिंह के साथ मयंक दूबे की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement