Advertisement

Exclusive: बच्चन परिवार है ऐश्वर्या से नाराज ! अभी तक नहीं देखी 'ऐ दिल है मुश्किल'

'ऐ दिल...' में ऐश्वर्या राय बच्चन के इंटिमेट सीन से बचच्न परिवार बहुत नाराज चल रहा है. अमिताभ, जया और अभिषेक ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है.

बचच्न परिवार बचच्न परिवार
हरदीप दुग्गल
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

हाल ही में बच्चन परिवार ने अपने घर दिवाली पार्टी दी थी. पार्टी में पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा था. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो मामला कुछ और ही है.

खबरें हैं कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ऐश्वर्या से नाराज हैं और नाराजगी की वजह तो आप जानते ही होंगे. अरे वही ! 'ऐ दिल...' में रणबीर के साथ इंटिमेट सीन वाला मामला. शायद यही कारण है कि दोनों ने अभी तक अपनी बहू की फिल्म नहीं देखी है.

Advertisement

Movie Review: इकतरफा प्यार की कंफ्यूजन भरी कहानी है 'ऐ दिल है मुश्किल'
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की माने तो करण जौहर ने अमिताभ और जया को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया था लेकिन दोनों नहीं आए. खबरें तो यहां तक हैं कि धनतेरस के बाद ऐश्वर्या ने अपने परिवार के लिए घर पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई थी लेकिन अमिताभ और जया ने उसे भी अटेंड नहीं किया.

ऐ दिल...' की नहीं 'शि‍वाय' की है मुश्किल, अजय के लिए पहली बार फीकी रही दिवाली

अमिताभ और जया ही क्या ऐश्वर्या के पति अभिषेक ने भी माना है कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है. मुंबई में हुए इवेंट के दौरान जब अभिषेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी फुटबॉल टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे इसलिए फिल्म देख नहीं पाए. उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द ही मूवी देखेंगे और उन्होंने करण जौहर को फिल्म की सफलता के लिए बधाई भी दे दी है. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत सुंदर दिख रही हैं.

Advertisement

खटकने वाली बात ये है कि अभिषेक ने यह स्टेटमेंट तब दिया जब वो 'शिवाय ' के एक्टर-डायरेक्टर अजय देवगन के साथ एक चैट शो की शूटिंग कर लौटे थे. अभिषेक की नाराजगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'ऐ दिल...' का बिल्कुल भी प्रमोशन नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement