Advertisement

LIVE: दंगल में अखिलेश-रामगोपाल चित, राहुल-जयंत देंगे सीएम का साथ!

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का अधिकार केवल पार्टी अध्यक्ष को है. दूसरा कोई नहीं बना सकता है. रामगोपाल द्वारा सम्मेलन बुलाने पर मुलायम सिंह ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है.

मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भीतर मचा घमासान और तेज हो गया है. तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के तहत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस खबर के आने के साथ ही अख‍िलेश समर्थक सीएम आवास के बाहर जुट गए और नारेबाजी करने लगे. समर्थक इमोशनल हो गए. कई समर्थक रोते दिखे.

Advertisement

इस बीच, सूत्र बता रहे हैं कि सपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने अखिलेश यादव को सपा में वापस लेने की मुलायम सिंह यादव से सिफारिश की है. इन नेताओं में बेनी प्रसाद वर्मा, माता प्रसाद पांडेय, दुर्गा यादव, रेवती रमण सिंह, बलराम यादव शामिल हैं. इन नेताओं ने मुलायम से अपील की है कि वो शनिवार सुबह तक अखिलेश को पार्टी में वापस ले लें. इन्होंने कहा है, 'रामगोपाल के किए की सजा अखिलेश को ना दें.'

यूपी के लिए कांग्रेस की रणनीति
खबर है कि अगर यूपी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की नौबत आती है तो कांग्रेस, आरएलडी और कुछ निर्दलीय विधायक सीएम अखिलेश यादव का समर्थन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अखिलेश और मुलायम की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक पर पैनी नजर रखेगी. कांग्रेस यह देखेगी कि अखिलेश के साथ कितने विधायक हैं. सूत्रों का कहना है कि अब गेंद राज्यपाल के पाले में हैं और वो विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए कहेंगे. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस, आरएलडी और कुछ निर्दलीय विधायक सीएम अखिलेश यादव का समर्थन करेंगे.

Advertisement

राहुल, अखिलेश और जयंत की बनी तिकड़ी
अब सपा में मुलायम सिंह, कांग्रेस में सोनिया गांधी और आरएलडी में अजीत सिंह नहीं बल्कि अखिलेश, राहुल और जयंत फैसले ले रहे हैं. बताया जाता है कि तीनों आपस में संपर्क में हैं. राहुल और जयंत ने अखिलेश को सपोर्ट करने का भरोसा दिया है. जयंत ने राहुल से बात करने के बाद अखिलेश को संदेश दिया कि हम सब साथ हैं.

रामगोपाल द्वारा पार्टी का सम्मेलन बुलाने पर मुलायम सिंह ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी सम्मेलन में हिस्सा लेगा, उसे पार्टी से निकाला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का अधिकार केवल पार्टी अध्यक्ष को है, दूसरा कोई नहीं बना सकता है. शिवपाल यादव ने चिट्ठी लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं से रामगोपाल यादव की बैठक में ना जाने की अपील की है.



 

लखनऊ में आनन-फानन में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा मुखि‍या ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश यादव को गुमराह कर उनका भविष्य खत्म कर रहे हैं. मुलायम सिंह ने बताया कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने पर ये बड़ा फैसला लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि रामगोपाल का पार्टी में कोई योगदान नहीं है.

Advertisement

साथ ही मुलायम ने कहा कि रामगोपाल के बुलाए अधिवेशन में पार्टी नेताओं और मंत्रियों के शामिल होने को भी अनुशासनहीनता माना जाएगा. मुलायम की मानें तो रामगोपाल का पार्टी में कोई योगदान नहीं है.

अखिलेश को पार्टी से निकालने के बाद मुलायम ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा उसका वो जल्द ऐलान करने वाले हैं, क्योंकि ये उनका अधिकार है. सपा मुख‍िया के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श‍िवपाल यादव भी मौजूद थे.

दो बड़े फैसले लेने के बाद मुलायम ने कहा कि पार्टी को उन्होंने खड़ा किया है और वो उसे टूटने नहीं देंगे. साथ ही सपा प्रमुख ने दोहराया कि रिश्ते से बड़ी उनके लिए पार्टी है.

रामगोपाल ने निष्कासन को बताया असंवैधानिक

इसके कुछ देर बार रामगोपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ये निष्कासन पूरी तरह से असंवैधानिक है. नोटिस देने के आधे घंटे के अंदर ही दोनों को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया, दोनों को जवाब देने वक्त तक नहीं दिया गया. रामगोपाल ने आरोप लगाया कि पार्टी में लगातर असंवैधानिक काम हो रहा है.

रामगोपाल ने कहा कि नेताजी को पार्टी का संविधान अच्छी तरह से पता है. रामगोपाल ने कहा कि जहां तक पार्टी सम्मेलन बुलाने की बात है तो कार्यकर्ताओं की मांग पर ये सम्मेलन बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि जब गैर यादवों के बीच वोट मांगने की बात आती है तो फिर मुलायम को रामगोपाल याद आते हैं और उन्हें लोगों के बीच काम करने के लिए किसी सरकार की जरूरत नहीं है.

Advertisement

रामगोपाल का कहना है कि शिवपाल की अगुवाई में ऐसे तमाम नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है, जिनकी कोई जमीनी पकड़ नहीं है और चुनाव में उनकी जमानत तक नहीं बचेगी. इसी के खिलाफ आवाज उठाने से निष्कासन का ये गलत कदम उठाया गया है. साथ ही रामगोपाल ने कहा कि जनता को पता है कि उनका सीएम कौन है और आने वाले दिनों में इसके सही परिणाम दिखेंगे. वहीं, सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा है कि पार्टी उनकी है. अखि‍लेश ने शनिवार को अपने आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.

हम ही असली समाजवादी पार्टी- अख‍िलेश
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम ही असली समाजवादी पार्टी हैं. नेताजी अभी भी हमारे नेता हैं. मेरे पिताजी के करीबी लोग अपने फायदे के लिए उन्हें दिग्भ्रमित कर रहे हैं. हम पिछले पांच सालों के दौरान किए गए अपने कार्यों के आधार पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. लोग हमारे किए गए कामों के लिए हमें वोट करेंगे. हमने अब तक किसी के साथ गठबंधन का फैसला नहीं किया है.’

गौरतलब है कि अलग लिस्ट जारी करने से सपा मुखिया मुलायम सिंह अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से बेहद नाराज हैं. उन्होंने दोनों को कारण बताओ नोटिस भेजते हुए इनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. सपा मुखि‍या बयानबाजी को लेकर रामगोपाल पर नाराज बताए जा रहे हैं. गुरुवार को अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी अलग लिस्ट जारी की. जिसके बाद शिवपाल यादव ने 68 और नाम घोषित कर 403 में से 393 उम्मीदवारों के नाम के नाम का ऐलान कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement