Advertisement

रणबीर कपूर और अनुष्का स्टारर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर लॉन्च

अनुराग कश्यप के करियर की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Film 'Bombay Velvet' Poster Film 'Bombay Velvet' Poster
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

अनुराग कश्यप के करियर की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

फिल्म के ट्रेलर में 1960 के दौर के एक डॉन, फाइटर और नाइट क्‍लब सिंगर  के बीच की मिस्ट्री को दिखाया गया है. ट्रेलर को देखकर यह साफ जाहिर है कि फिल्म में एक्शन और रोमांस भरपूर देखने को मिलेगा. ट्रेलर में दिखाए गए रणबीर के पहले डायलॉग 'अगली बार यहां दिखाई दिया ना, तो ऐसा आंख के नीचे...' से ही पता चलता है कि इस फिल्म में रणबीर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणबीर स्ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज की भूमिका में नजर आएंगे और विलेन के रूप में करण जौहर. 

Advertisement

पहली बार विलेन का किरदार निभा रहे करण जौहर की लुक शानदार लग रही है. फिल्म की बाकी कास्ट में केके मेनन, विवान शाह, मनीष चौधरी, सिद्धार्थ बासु और रवीना टंडन जैसे जाने माने स्टार्स भी शामिल हैं.

'फॉक्स स्टार इंडिया' और 'फैंटम' के बैनर तले बनी यह फिल्म 15 मई 2015 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'बॉम्बे वलवेट' का ट्रेलर:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement