Advertisement

इंडोनेशिया जाने वाली पुलिस टीम को खतरा!

अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन को इंडोनेशिया से वापस लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सीबीआई और मुंबई पुलिस की एक टीम बाली जाने के लिए तैयार है. लेकिन इस टीम पर खतरा मंडरा रहा है. इसीलिए भारत सरकार ने इंडोनेशिया सरकार से अपनी टीम की सुरक्षा को पुख्ता करने की गुजारिश की है.

हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन को इंडोनेशिया से वापस लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अब सीबीआई और मुंबई पुलिस की एक टीम बाली जाने के लिए तैयार है. लेकिन इस टीम पर खतरा मंडरा रहा है. इसीलिए भारत सरकार ने इंडोनेशिया सरकार से अपनी टीम की सुरक्षा को पुख्ता करने की गुजारिश की है.

टीम को खतरा

बाली की जेल में बंद छोटा राजन को भारत लाए जाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है. इस दौरान सीबीआई और क्राइम ब्रांच के उन अधिकारियों का चयन कर लिया गया है, जो छोटा राजन को लाने के लिए इंडोनेशिया जाएंगे. लेकिन खुफिया सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली है कि राजन के लेने के लिए बाली जा रही टीम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

सुरक्षा की गुहार

बाली जा रही टीम पर मडंरा रहे खतरे के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई ने इस सूचना को गंभीरता से लिया है. जिसके चलते भारत ने इंडोनेशिया सरकार से इस बात की गुजारिश की है कि बाली आने वाली भारतीय टीम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. टीम के सदस्यों के रहने की जगह भी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हो. टीम की सुरक्षा के मद्देनजर खास निगरानी की जाए.

किस से खतरा है टीम को

जिस खतरे की आशंका के चलते भारत ने इंडोनेशिया सरकार से टीम के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, वह किसकी वजह से है? और कैसा खतरा है? इस सवाल पर क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि इस मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने दबी जबान में बताया कि छोटा राजन को इंडोनेशिया से वापस लाने वाली पर टीम पर अंडरवर्ल्ड के लोग हमला कर सकते हैं.

भारत सुरक्षा को लेकर चितिंत

इस मामले का खुलासा होने के बाद भारत ने इंडोनेशिया सरकार के सामने सारे हालात रख दिए हैं. सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पर मंडराने वाले खतरे को लेकर भारत ने अपनी चिंता वहां की सरकार के सामने जता दी है. गुप्त सूचना के मुताबिक इस टीम पर हमला हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement