Advertisement

भूमि अधिग्रहण पर फिर से अध्यादेश लाएगी मोदी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में फैसला

केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में शनिवार को एक बार फिर भूमि अधिग्रहण पर अध्यादेश लाने का फैसला किया गया है. 7RCR में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि मौजूदा अध्यादेश की अवधि 4 जून को खत्म हो रही है, उसके पहले ही सरकार को नया अध्यादेश लाना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में शनिवार को एक बार फिर भूमि अधिग्रहण पर अध्यादेश लाने का फैसला किया गया है. 7RCR में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि मौजूदा अध्यादेश की अवधि 4 जून को खत्म हो रही है, उसके पहले ही सरकार को नया अध्यादेश लाना होगा.

भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. यही नहीं, केंद्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने भी इस बिल पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

मार्च में भारी विरोध के बीच लाए गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को कानून में बदलने की केंद्र सरकार ने पूरी कोशिश की, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते यह संभव नहीं हो सका. फिलहाल यह बिल संसद की ज्वाइंट कमेटी के पास है, जो इस पर विचार कर रही है. राजनीतिक दलों के अलावा किसान नेताओं ने भी नए भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी हुई है.

बता दें कि मोदी सरकार तीसरी बार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश ला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement