होली आते ही चारों ओर भोजपुरी गानों का हल्ला होने लगा है. अब होली आये और ऐसे में आम्रपाली दुबे-दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने ना बजे ऐसा हो सकता है क्या? होली से महीनेभर पहले ही लोग इंटरनेट पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने सर्च करने लगे हैं. इस बीच दोनों के 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. वैसे जिस म्यूजिक में भोजपुरी सिनेमा के दो जाने-माने कलाकार हों, उसे तो हिट होना ही था. सच कह रहे हैं रंगों में रंगे निरहुआ और आम्रपाली का गाना सुन लो मजा आ जायेगी.