होली से पहले खेसारी लाल यादव के होली सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर गदर काटी हुई है. खेसारी लाल यादव के होली सॉन्ग 'मांझी के मूस' का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. यही नहीं, लोग इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा वीडियो को अब तक 3,192,046 व्यूज भी मिल चुके हैं. भोजपुरी स्टार के गाने में फुल होली वाली मस्ती दिख रही है, जिसे सुन कर अभी से त्यौहार के रंगों में रंगने का दिल कर रहा है. अगर अब तक आपने खेसारी लाल का गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. सच में दिल झूम उठेगा.