इंटरनेट के दौर में आये दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. इसी बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक होली सॉन्ग भी काफी शेयर किया जा रहा है. होली आने से पहले ही इनके सॉन्ग 'हमहूं सयान बानी तुहु सयान' ने धूम मचा दी है. पवन सिंह और अक्षरा भोजपुरी सिनेमा में अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिये जाने जाते हैं. वही केमिस्ट्री इस गाने में भी दिख रही है. होली सॉन्ग में रंगों के बीच इनका रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. अगर गाना मिस कर दिया है, तो जल्दी देख लीजिये.