अंकुश राजा भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्हें किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है. अंकुश राजा भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर-सिंगर हैं. जो अकसर अपने गानों और एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करते रहते हैं. सिंगर की खास बात ये है कि होली से पहले ही अंकुश होली स्पेशल गाना लेकर हाजिर हो चुके हैं. सिंगर के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग 'होलिया में डोली चढ़ के' ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. गाने में अंकुश के साथ मधु शर्मा भी हैं. म्यूजिक वीडियो में लोग दोनों की जोड़ी को काफी पसंद नहीं कर रहे हैं. अगर अब तक गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये.