भोजपुरी सॉन्ग लवर्स के बीच लेटेस्ट रिलीज हुआ गाना 'लड़की पटाते कमर देख के' वायरल हो चुका है. अंकुश राजा के इस गाने पर देखते ही देखते 11 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. ये डांस नंबर है. भोजपुरी की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस मधु प्रसाद गाने में नजर आ रही हैं. गाने को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ने गाया है. लिरिक्स लिखे हैं मनोज मतलबी ने. ये गाना आप 'आपन भोजपुरी' म्यूजिक लेबल पर सुन सकते हैं. इस गाने को मिस करना बड़ी भूल होगी. तो बिना देर किए इस पैपी ट्रैक को आप भी सुनें.