Delhi Metro: दिल्ली देश का दिल हैं.. और इसकी धड़कन है 'दिल्ली मेट्रो'. सालों से दिल्ली के लोगों की जान बनी हुई है दिल्ली मेट्रो. जब कोविड के वजह से मेट्रो बंद हो गई थी तब लगभग अधिकतर की जिंदगी थम गई थी... लेकिन सालों से मेट्रो को इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास इसको लेकर कई अजीब और मजेदार किस्से हैं. राजीव चौक की भीड़ से लेकर मेट्रो में सीट ना मिलने तक... हर किसी के पास एक किस्सा हैं, उसी तरह Comedian Akash Gupta ने स्टैंड अप में अपने दिल्ली मेट्रो के अनुभव के बारे में बताया जो की बहुत मजेदार हैं.