दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो सालों से लोग काफी परेशान हो गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. कोरोना की लहर का प्रकोप कम होने पर स्कूलों को भले खोला गया हो, लेकिन कई बार इन्हें बंद भी करना पड़ा. ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन क्लास का सहारा लेना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे कई वीडियो काफी वायरल हो रहे है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कई वीडियो बनाते रहते है जहां कोरोना काल की बच्चों की पढ़ाई पर को देख हर कोई गुदगुदा रहा है, वहीं तेजी से इसे शेयर भी किया जा रहा है.