Shark Tank at Kapil Sharma Show: टीवी पर इन दिनों बेहद ही फेमस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank india) आ रहा है। यह एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित शो है जिसमें बिजनेस और स्टार्टअप को लेकर कंटेस्टेंट आते हैं और 'शार्क्स' के सामने अपने आइडिया रखते हैं। इस शो में 7 शार्क हैं यानी बड़े उद्योगपति। ये सातों ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) बतौर गेस्ट शिरकत की। अपने-अपने बिजनेस में महारात हासिल करने वाले ये गेस्ट कपिल शर्मा में खूब मस्ती करते दिखाई दिए।