Kenny Sebastian: हर किसी की अपनी स्कूल की यादें होती हैं. बड़े होने के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा कोई दिन याद आते है तो वो है स्कूल के दिन. लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी को अपने स्कूल के दिन याद आते है तो वो केंद्रीय विद्यालय वाले, उनके यूनिवॉर्म से लेकर शैतानियां तक बड़ी ही अनोखी होती हैं, कॉमिडियन Kenny Sebastian ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी अपने उन्हीं दिनों के बारे में बताया हैं. आप चाहों KV Student हो या ना हो आपको ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए. इस वीडियो को देखकर आप रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी.