The Kapil Sharma Show : शार्क टैंक इंडिया के सात 'शार्क' मेहमान के तौर पर द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग शो में आएंगे. शो की शुरुआत कपिल द्वारा 'शार्क' को इंटरड्यूज करते हुए उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताते है. जिस पर लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल की कुल संपत्ति को कम रखा है, ये सुनकर कपिल चकित हो जाते हैं और कहते है "ये आपको कम लग रही है, हम लंगोट पहेन के हिमाचल चले जाएं?"