हिंद महासागर में ऐसा जीव मिला है जो दिखता तो कॉक्रोच जैसा है लेकिन उसके पैर ज्यादा हैं और यह आकार में कई गुना बड़ा है. जमीन पर चलने वाले कॉक्रोच के 6 पैर होते हैं. जबकि, इस समुद्री कॉक्रोच के 14 पैर हैं. सिंगापुर के रिसर्चर्स ने हिंद महासागर में पहली बार इस प्रजाति का समुद्री कॉक्रोच खोजा है.
इसे जायंट सी कॉक्रोच या डीप सी कॉक्रोच कहते हैं. इस 14 पैर वाले समुद्री कॉक्रोच का बायोलॉजिकल नाम बैथीनोमस रकसासा (Bathynomus raksasa) है.
यह कॉक्रोच साल 2018 में इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में बैनटेन के तट के पास दिखा था. उसके बाद ये कभी नहीं दिखा. फिर अभी दिखाई दिया.
इस समुद्री कॉक्रोच को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और इंडोनेशियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के रिसर्च सेंटर ऑफ ओशियानोग्राफी के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से खोजा है.
वैज्ञानिक इसे स्टार वार्स फिल्म सीरीज के डार्थ वेडर कैरेक्टर के नाम से भी बुलाते हैं. यह एक समुद्री आइसोपॉड की प्रजाति का क्रस्टेशियन जीव है. यह जमीन के कॉक्रोच से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है.
बैथीनोमस रकसासा के करीबी समुद्री प्रजातियों में केकड़े और श्रिंप आते हैं. इनका आकार 50 सेंटीमीटर तक बढ़ सकता है. समुद्र विज्ञान की दुनिया में अब तक ये दूसरे सबसे बड़े आइसोपॉड हैं.
बैथीनोमस रकसासा समुद्र में मरे हुए जीवों को खाकर जिंदा रहता है. लेकिन अगर कई दिनों तक इन्हें खाना नहीं मिले तो भी ये जिंदा रह लेते हैं. (फोटोः गेटी)