Advertisement

ट्रेंडिंग

मिसाइलें-गोला-बारूद के साथ इस शख्स ने घर में छिपा रखा था सेना का टैंक!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • 1/7


जर्मनी में एक शख्स पर सरकार ने भारी जुर्माना लगाया है क्योंकि ये वृद्ध व्यक्ति द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुए हथियारों को अपने घर के बंकर में छिपा कर रखता था और इनका इस्तेमाल करता था. 84 साल के इस शख्स पर 2 लाख पाउंड्स यानि लगभग 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उन्हें जेल की सजा भी काटनी होगी.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

  • 2/7

जर्मनी के रिटायर्ड ब्रोकर क्लॉस डायटर फ्लिक जर्मनी में हाएकेनडोर्फ (Heikendorf)शहर में रहते हैं. फ्लिक ने अपने घर पर एक बंकर भी बनवाया हुआ था जिसमें वो अपने कई हथियारों को रखता था. इस शख्स को विंटेज हथियारों का बहुत शौक था और इसके लिए ये शख्स लाखों रुपए खर्च करने से भी गुरेज नहीं करता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

  • 3/7

फ्लिक के पास नाजी जर्मनी के दौर के कई हथियार थे. इनमें टैंक, कैनन, टोरपेडो, 70 राइफल्स, टोरपेडो मिसाइल, 2000 राउंड्स की गोलियां भी शामिल हैं.  फ्लिक ने इस मामले में जज से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने इस टैंक को 1977 में ब्रिटेन से खरीदा था. उन्होंने इसके अलावा 25 लाख का खर्चा करते हुए इसका इंजन भी रिपेयर कराया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Advertisement
  • 4/7

हालांकि इस शख्स ने ये भी कहा कि उसने वॉर वेपन कंट्रोल एक्ट का उल्लंघन किया है और जुर्माने के साथ ही फ्लिक को 14 महीनों की जेल की सजा भी सुनाई गई है. गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ समय पहले इस शख्स के घर पर छापा मारा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस शख्स के पास द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़े कई हथियार रखे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

  • 5/7

उस दौर के स्थानीय मेयर एलेक्जेंडर ऑर्थ ने लोकल अखबार के साथ बातचीत में ये भी कहा था कि 70 के दशक में जब इस शख्स ने ब्रिटेन से टैंक खरीदा था तो काफी खतरनाक स्नोफॉल भी हुई थी, उसी दौर में ये शख्स इस टैंक पर बैठकर शहर में घूमता था हालांकि उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

  • 6/7

पुलिस जब वहां पहुंची तो नाजी जर्मनी के दौर के कांस्य की मूर्तियों को फ्लिक ने सजावट के तौर पर अपने बैक गार्डन में रखा हुआ था.  स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्लिक इन हथियारों के लिए ग्राहकों को भी तलाश रहा था. जर्मनी में एक शख्स फ्लिक के पास रखी एए गन को लेकर सौदा करना चाहते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 
 

Advertisement
  • 7/7

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लिक के पास नाजी जर्मनी के दौर की एसएस यूनिफॉर्म भी पाई गई हैं. हालांकि इनके लिए फ्लिक पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया है. गौरतलब है कि जर्मनी में नाजी सिंबल्स दिखाना गैर-कानूनी है बशर्ते इसे एजुकेशनल या इतिहास के बारे में बात करने के तौर पर ना दिखाया गया हो. (फोटो क्रेडिट: AP)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement