रूस में रहने वाली 13 साल की लड़की पिछले साल काफी विवादों में आ गई थी. दरअसल दार्या सुदनिश्नीकोवा नाम की इस लड़की ने पिछले साल दावा किया था कि उसके बॉयफ्रेंड इवान ने उसे प्रेग्नेंट किया है. इवान की उम्र उस समय केवल 10 साल थी. हालांकि कई विशेषज्ञ इस लड़के की उम्र को देखते हुए दावे को नकार रहे थे. हालांकि इसके बाद इस लड़की ने सच्चाई बताई थी. (फोटो क्रेडिट: दार्या इंस्टाग्राम)
दार्या ने हालांकि बाद में कहा था कि उनका 10 साल के लड़के के साथ रिश्ता नहीं है बल्कि उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति ने प्रेग्नेंट किया था. दार्या ने कहा कि वे इस बात के साथ सहज नहीं हो पा रही थीं कि उनका रेप हुआ था इसलिए उन्होंने झूठ बोला था. इस खबर के सामने आने के बाद दार्या ऑनलाइन काफी चर्चा में आ गई थीं. दार्या अब 14 साल की हैं और उनकी इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं. (फोटो क्रेडिट: nydadashaq इंस्टाग्राम)
दार्या का कहना है कि वे महीने में पांच हजार पाउंड्स यानी लगभग पांच लाख रूपए कमा लेती हैं. दार्या ने ये भी बताया कि उसके पेरेंट्स की कमाई मिलाकर भी दार्या की कमाई के बराबर नहीं है. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दार्या ट्रेंड होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई थीं. इसके अलावा वे लाइव शो पर भी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. वे मशहूर ब्रैंड्स और स्पॉन्सर्स के साथ भी काम करने को लेकर तैयार हैं. (फोटो क्रेडिट: दार्या इंस्टाग्राम)
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेग्नेंट होने के चलते दार्या ने स्कूल से एक साल का ब्रेक लिया था. हालांकि स्कूल वापस लौटने के बाद इस लड़की ने अपने टीचर्स पर भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि उसके टीचर्स अब उन्हें लगातार कम ग्रेड्स दे रहे हैं क्योंकि वे दार्या के सोशल मीडिया करियर और प्रेग्नेंसी के चलते उससे नाराज हैं. (फोटो क्रेडिट: दार्या इंस्टाग्राम)
वही इस मामले में दार्या की मां एलेना ने कहा कि मुझे शुरुआत में लगा था कि उसे फूड पॉइजनिंग हो गई है लेकिन मुझे जल्द ही एहसास हो गया था कि ये ज्यादा गंभीर मामला है. इसके बाद मैंने प्रेग्नेंसी किट खरीदी थी जिसमें दार्या का रिजल्ट पॉजिटिव आया था. एलेना का कहना था कि उन्हें कैंसर है लेकिन वे अब अपनी बेटी की देखभाल करना चाहती है और उन्हें जीने की वजह मिली है. (फोटो क्रेडिट: दार्या इंस्टाग्राम)