इंसान हवा में उड़ने के ख्वाब सदियों से देखता आया है. इसी सपने को पूरा करने के मोटिवेशन के चलते ही हवाईजहाज का आविष्कार किया गया था. अब अमेरिका में भी एक शख्स काफी सुर्खियों में है क्योंकि वो ड्रोन जैसे दिखने वाले डिवाइस पर शहर के बीचो-बीच उड़ते हुए नजर आया. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald यूट्यूब)
हंटर नाम के इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हंटर न्यूयॉर्क शहर की लोकप्रिय जगह टाइम्स स्कवॉयर में एक हेल्मेट पहने हुए है. ये शख्स 10 फीट हवा में उड़ रहा था और लोग इस शख्स को बेहद अचरज के साथ देख रहे थे. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald यूट्यूब)
इस फ्लाइंग ड्रोन के मालिक हंटर एक यूट्यूबर हैं. वे अपने उड़ने वाले ड्रोन के साथ अक्सर वीडियो डालते हैं. हालांकि न्यूयॉर्क शहर से उन्होंने जब ये वीडियो पोस्ट किया तो ये काफी वायरल होने लगा. इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald यूट्यूब)
इनसाइड एडिशन के साथ बातचीत में कहा हंटर ने कहा कि उन्हें ये बनाने में कई साल लगे हैं. ये एक बेहद हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग डिवाइज है. मैंने इस चीज को बनाने में कई साल गुजारे हैं और इस मामले में मैंने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald फेसबुक)
हंटर कोवाल्ड ने कहा कि इस स्टंट को करने से पहले उन्होंने जरूरी सभी परमिशन्स ली थी. उन्होंने कहा कि हमने इस स्टंट को करने से पहले एडवांस में ही परमिशन ले ली थी और हमारे आसपास जितने लोग थे वो ये सुनिश्चित कर रहे थे कि हम इसे ठीक से और सुरक्षित तरीके से अंजाम दें. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald ट्विटर)
इस 10 सेकेंड्स के वीडियो को पूर्व बॉस्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमेन ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके बाद से ही ये काफी वायरल होने लगा था. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए. एक शख्स का कहना था कि लोग कहते थे कि 2020 में फ्लाइंग कारें आ जाएंगी लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि फ्लाइंग कारों का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा होने जा रहा है. (फोटो क्रेडिट: Hunter kowald ट्विटर)
हालांकि इस मामले में न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट का कहना है कि वे इस वीडियो की फिलहाल जांच-पड़ताल कर रहे हैं. वही इस मामले में सोशल मीडिया पर हंटर के इस स्टंट की तुलना स्पाइडरमैन फिल्म के विलेन ग्रीन गोबलिन से की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोग स्पाइडरमैन फिल्म से एक खास सीन की चर्चा कर रहे हैं. इस सीन में महान एक्टर विलियम डेफो ग्रीन गोबलिन के किरदार में नजर आए थे और वे हंटर के जैसे एक होवरबोर्ड पर हवा में उड़ते हुए शहर पर बम गिरा रहे थे.