रूस में एक पार्टी में हुए हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है. 34 साल के दिमित्री जाखारोव ने अपने घर पर पार्टी रखी और फिर इस पार्टी में आए मेहमानों को राइफल से भून दिया. दिमित्री ने तीन लोगों को मार गिराया जिसमें दो उसके गहरे दोस्त थे और इसके अलावा एक टीनेज लड़की को घायल कर दिया.
दिमित्री कंप्यूटर गेम का एडिक्ट था. उसने इस हत्याकांड के बाद खुद को राइफल से गोली मार ली. इस हत्याकांड में उसने 18 साल की पोलीना और अपने दोस्त ओलेग और एंटन को मार गिराया. ओलेग की उम्र 36 साल थी, वहीं एंटन की उम्र 32 साल थी.
हालांकि, इस हत्याकांड में 16 साल की मारिया को कोई चोट नहीं आई. वो लाशों के बीच पड़ी रहीं और उसने दिमित्री के डर से यूं एक्टिंग की मानो वो भी मर चुकी है. मारिया के अलावा 17 साल की विक्टोरिया की भी जान बच गई है. हालांकि उसे गोली लगी गई थी और वो अभी नाजुक हालातों में है.
मारिया और विक्टोरिया ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बर्बरता के बारे में अपने दोस्तों को बताना शुरू किया था जिसके बाद इस लोकेशन पर चार घंटों बाद रूसी पुलिस पहुंच गई थी.
ये तीनों लड़कियां दोस्त थीं और इन्हें सोशल मीडिया पर पार्टी का इंविटेशन मिला था. इन तीनों लड़कियों ने इस पार्टी में आने के लिए हामी भरी थी क्योंकि ये अपने हमउम्र के लड़कों के साथ हैंगआउट कर बोर हो चुकी थीं. हालांकि उनका ये फैसला काफी महंगा साबित हुआ.
मारिया के मुताबिक, पार्टी में सब कुछ सामान्य था लेकिन अचानक दिमित्री कंप्यूटर गेम खेलकर उठा और अपनी राइफल उठा कर बोला चलो खेलने का टाइम शुरु और उसने फायरिंग शुरू कर दी. मारिया को बचाने के लिए एंटन सामने आ गया और फिर दिमित्री ने अंदर जाकर दो फायर किए. मारिया वहीं बेसुध होकर पड़ी रही और उसने एंटन के फोन की मदद से अपने सोशल मीडिया पर लॉगइन कर लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद अंदर जाकर दिमित्री ने दो फायर और किए. विक्टोरिया को भी गोली लगी लेकिन वो जल्द ही टॉयलेट में जाकर छिप गई और वॉइस नोट के सहारे लोगों को इस लोकेशन के बारे में जानकारी दी. दिमित्री ने पुलिस के आने से पहले खुद को भी गोली मार ली. दिमित्री के बारे में कहा जा रहा है कि उसका डिवोर्स हो चुका था.