ब्राजील में एक युवती जबरदस्त विवादों में फंस गई है. महज 19 साल की लॉरेन के अंडरगार्मेंट्स से कई तरह के ड्रग्स बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, लॉरेन ने अपने अंडरगार्मेंट्स में गांजा और कोकेन जैसे ड्रग्स छिपाए हुए थे. लॉरेन के घर छापा मारने के बाद भी पुलिस को कई तरह के ड्रग्स मिले हैं और इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड को भी अरेस्ट किया गया है. (फोटो क्रेडिट: Sao paulo police)
पुलिस ने कहा कि उन्हें लॉरेन पर शक हुआ जब उन्होंने देखा कि वे साओ पॉलो के एक क्षेत्र में टेंट के बाद क्रैक ड्रग्स बेचने की कोशिश कर रही थीं. पुलिस ने जब लॉरेन की तलाशी ली तो उनके ब्रा से गांजा और अंडरवियर से कोकेन के 6 पैकेट्स बरामद हुए थे. इसके अलावा 15 पैकेट क्रैक ड्रग्स के भी मिले थे. (फोटो क्रेडिट: Sao paulo police)
पुलिस ने इसके बाद होटल एवारे में लॉरेन के कमरे पर भी छापा मारा और वहां से मैनेजर को अरेस्ट कर लिया. पुलिस को यहां गांजे के 85 बैग, कोकेन के 295 बैग और क्रैक ड्रग के 8 बैग मिले. इसके अलावा इस जगह से 97 परफ्यूम की बोतलें और 16 एक्सटेसी ड्रग्स की गोलियां भी बरामद हुईं. (फोटो क्रेडिट: Lorraine cutier romeiro)
वही इस मामले में लॉरेन के बड़े भाई ने माना है कि उनकी बहन कुछ गलत लोगों की संगत में पड़ गई है और अब उसे अपने किए गए क्राइम की सजा भुगतनी होगी. उन्होंने न्यूज आउटलेट आर7 के साथ बातचीत में कहा कि वो गलत लोगों की संगत में पड़ गई थीं. वो एक अच्छी इंसान हैं. (फोटो क्रेडिट: Lorraine cutier romeiro)
लॉरेन के भाई ने ये भी कहा कि सात साल पहले उनके पिता को सिर में गोली मार दी गई थी. इसके चलते भी उनकी बहन ने क्राइम की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. इस शख्स ने कहा कि मैंने अपने पिता की मौत को एक अलग तरीके से देखा. मेरी बहन ने इसे काफी अलग तरीके से देखा. (फोटो क्रेडिट: Lorraine cutier romeiro)
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके चलते उसकी गलती को या उसके एटीट्यूड को जस्टिफाई कर लिया जाएगा. मैंने हमेशा उसे ऐसा कहा था. हम हमेशा उसे सलाह देने की कोशिश करते रहते थे लेकिन वो कहीं ना कहीं कुछ क्रिमिनल्स के प्रभाव में आ गई थीं. उसने जो किया, वो गलत है और उसे अब भुगतना होगा. (फोटो क्रेडिट: Lorraine cutier romeiro)
गौरतलब है कि पुलिस को लॉरेन जहां मिली वो ब्राजील के सबसे ज्यादा ड्रग्स प्रभावित क्षेत्र में शुमार किया जाता है. साओ पॉलो में स्थित इस जगह पर ड्रग्स की तस्करी के चलते इसे क्रैक लैंड भी दिया गया है. इस जगह पर क्रिमिनल्स का काफी दबदबा है और कई बार अपने कस्टमर्स को प्रभावित करने के लिए यहां मौजूद लोग फ्री में ड्रग्स दे देते हैं. (फोटो क्रेडिट: Lorraine cutier romeiro)
लॉरेन की वकील एना पॉला सोरेस ने स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें अब तक अपने क्लाइंट से मिलने का मौका नहीं मिल पाया है और वे जल्द ही इस मामले में स्टेटमेंट जारी करेंगी. लॉरेन और उनका बॉयफ्रेंड फिलहाल जेल में हैं.
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)