तुर्की में हाल ही में भयानक भूकंप देखने को मिला. भूकंप के झटके के बाद इजमिर शहर में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. इस इमारत में एक तीन साल की बच्ची भी दब गई. लेकिन दो दिनों के बाद भी उसे जिंदा बाहर निकाल लिया गया.
ऐलिफ नाम की इस बच्ची को विनाशकारी भूकंप आने के 65 घंटे से अधिक समय के बाद जिंदा निकाल लिया गया था. सोशल मीडिया पर फैंस से इस बारे में काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐलिफ की मां और दो अन्य को पहले बचा लिया गया था लेकिन उसके एक भाई को नहीं बचाया जा सका. इसके अलावा तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 14 साल की इदिल सिरिन ढही इमारत के मलबे में 58 घंटे से अधिक समय से फंसी हुई थी. उसे बचाव दलों द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया है.
बता दें कि अधिकारियों का मानना है कि भूकंप के कारण मिनी सूनामी आई है जिससे तुर्की के कुछ हिस्सों में बाढ़ भी आ गई थी.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस भूकंप को रिक्टर स्केल पर 7.0 मापा जिसके कारण ग्रीस और तुर्की के भी कई हिस्से प्रभावित हुए थे. भूकंप का केंद्र एजियर सागर में बताया जा रहा है.