Advertisement

ट्रेंडिंग

5 साल से पिंजरे में बंद है युवती, मॉडल बनने का था सपना

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • 1/6

फिलीपींस में एक महिला को पिछले पांच सालों से पिंजरे में कैद करके रखा जा रहा है हालांकि परिवार का दावा है कि ये उसकी सुरक्षा के लिए है क्योंकि ये महिला गंभीर मानसिक समस्या से जूझ रही है. 29 साल की बेबे फिलीपींस में अपने परिवार के साथ रह रही थी. वो एक लोकल शॉप में काम करती थी. इसके अलावा उसके प्रोफेशनल मॉडल बनने के सपने थे. हालांकि साल 2014 में पता चला कि ये महिला साइकोटिक डिप्रेशन से जूझ रही है.

  • 2/6

इस कंडीशन का मतलब था कि इस महिला को हैलुसिनेशन्स (मतिभ्रम) होते थे और इसके अलावा उसका मूड काफी तेजी से बदलता था और वो काफी डिप्रेस भी रहती थी. इस महिला के हालातों को देखते हुए उसे एक अस्पताल के मानसिक केंद्र में भर्ती कराया गया था और एक साल की ट्रीटमेंट के बाद ये काफी बेहतर होने लगी थी. 
 

  • 3/6


डॉक्टर्स भी इस महिला के हालातों को लेकर काफी सकारात्मक हो गए थे और उसे घर भी भेज दिया गया था लेकिन साल 2015 में इस महिला के पिता की तबीयत काफी खराब होने लगी जिसके चलते इस फैमिली को आर्थिक तौर पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आर्थिक परेशानियों के चलते इस महिला की दवाएं भी रुक गई और इसके घातक परिणाम सामने आने लगे. इस महिला को एक बार फिर हैलुसिनेशन्स और डिप्रेशन की परेशानी से जूझने लगी.

Advertisement
  • 4/6

इस परिवार की फैमिली फ्रेंड का कहना था कि 'कभी-कभी बेबे इतनी ज्यादा हिंसक हो जाती थी कि खुद उसकी सुरक्षा के लिए परिवार को उसे लॉक करना पड़ता था. कभी वो पड़ोसियों पर कुछ फेंक कर मार देती थी, कभी वो बाहर घूमते हुए किसी वाहन में चढ़ जाती और उसे चलाने की कोशिश करती.' उन्होंने आगे कहा कि 'एक बार ये महिला घर से बाहर चली गई और एक हफ्ते बाद सेबु प्रांत में पाई गई जब पुलिस ने इस महिला के परिवार से संपर्क किया था.' 
  

  • 5/6

इस महिला के हालातों को देखते हुए इसके परिवार ने घर के अंदर ही छोटा सा पिंजरा बना दिया है और पिछले पांच सालों से ये महिला इस पिंजरे में बंद है. हालांकि इस महिला के घरवालों ने ऐसा कदम सिर्फ इस महिला की सुरक्षा के लिए उठाया है क्योंकि ये अक्सर घर से भागने लगी थी. इस महिला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ये पिंजरे के अंदर मौजूद है. 

  • 6/6

वही इस मामले में इस परिवार की फैमिली फ्रेंड ने लोगों से अपील की है कि वे बेबे के इलाज के लिए फंड्स डोनेट करें ताकि उनका इलाज एक बार फिर अस्पताल में कराया जा सके. उन्होंने कहा- मेडिकल सर्विस काफी महंगी होती है, खास तौर पर प्राइवेट मेंटल संस्थानों की सर्विस. मुझे उम्मीद है कि लोग मदद करेंगे और ये महिला एक बार फिर ठीक हो पाएगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement