इंग्लैंड में एक 40 साल की महिला वकील मानसिक परेशानियों से जूझ रही थीं और उसकी हालत इतनी खराब हुई कि उसने अपने 10 साल के बेटे को मार डाला है. नेशनल लॉकडाउन के चलते ओल्गा के हालात और बदतर हो गए थे. ओल्गा के पति डीन फ्रीमैन उस वक्त स्पेन में थे जब उनके बेटे डिल्लन फ्रीमैन की मौत हुई. हालांकि ओल्गा के हालातों को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)
वेस्ट लंदन में रहने वाली ओल्गा का बेटा एक स्पेशल चाइल्ड था और उसे 24 घंटे देखभाल की जरूरत पड़ती थी. इस बच्चे की मौत से कुछ समय पहले का ओल्गा का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वे कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि 'ये मेरा काम है. मुझे दुनिया में बैलेंस बनाने के लिए अपने बेटे का बलिदान देना ही होगा'. डिल्लन को मारने के बाद ओल्गा ने अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया था. (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)
इस ऑडियो को सीक्रेट तरीके से ओल्गा के दोस्त ने रिकॉर्ड किया था. इस मामले में साइकैट्रिस्ट डॉ मार्टिन लॉक का कहना था कि ओल्गा डिप्रेशन और बैचेनी से जूझ रही थीं और उनकी कंडीशन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते और ज्यादा खराब हो चुकी थी. इसके अलावा डिल्लन का स्कूल भी बंद हो चुका था जिसने उनके तनाव काफी बढ़ गया था. (फोटो क्रेडिट: फेसबुक)
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओल्गा के हालात इतने खराब हो चुके थे कि वे चीजें भूलती रहती थीं, उन्हें बेवजह अपने आप पर दबाव महसूस होता था और वे इसी प्रेशर के चलते मानसिक तौर पर चीजों को ठीक ढंग से समझ नहीं पा रही थीं. ओल्गा ने डॉक्टर्स से मदद लेने की भी कोशिश की थी लेकिन ये नाकाफी साबित हुई. ट्रीटमेंट के अभाव में ओल्गा के हालात खराब होते चले गए और उनका बिहेवियर साइकोटिक हो चला था.
डिल्लन के पिता ब्रैडली कूपर और एमिली रात्जोस्की जैसे सितारों का फोटोशूट कर चुके हैं. डीन फ्रीमैन के पिता भी एक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रहे हैं और उन्होंने अपने दौर में मशहूर बैंड द बीटल्स की एल्बम की तस्वीरें भी क्लिक की हैं. डीन ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरा बेटा स्वीट था और बेहद आर्टिस्टिक था. मैं उसे बहुत मिस कर रहा हूं जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. इस मामले में जज का कहना था कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओल्गा को मदद नहीं मिल पाई और लॉकडाउन उनके लिए बेहद भयानक साबित हुआ.