Advertisement

ट्रेंडिंग

10 सेकेंड के वीडियो से 48 करोड़ कमाई, उसी NFT पर एक्ट्रेस नए अंदाज में आई

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • 1/7

सुपरमॉडल और एक्ट्रेस कारा डेलेविन एक नई टेक्नोलॉजी के सहारे अपने शरीर के हिस्से का स्वामित्व ले रही हैं. एनएफटी नाम की इस डिजिटल तकनीक के जरिए पिछले कुछ दिनों में कई चीजें करोड़ों में बिक चुकी हैं. 28 साल की कारा ने आर्टिस्ट केमिकल एक्स के साथ मिलकर ये कॉन्सेप्ट बनाया है.

  • 2/7

इस वीडियो में 28 साल की सुपरमॉडल और एक्ट्रेस सूर्यास्त के समय न्यूड खड़ी हैं और कैमरा के सामने कहती हैं. मेरा पहला शब्द मेरा था. मेरे शरीर का हर हिस्सा मेरा है. मेरे शरीर के हर हिस्से की जिम्मेदारी मेरी है. ये और किसी का नहीं है. ये मेरी मर्जी है कि मैं इसके साथ क्या करना पसंद करती हूं और किसी को भी मुझे ये अधिकार छीनने का हक नहीं है. 

  • 3/7

कारा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट के सहारे लोगों में बॉडी पॉजिटिविटी का प्रचार करना चाहती हूं और इस कलेक्शन से जुड़ी सारी राशि को महिलाओं के राइट्स, एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी, मेंटल हेल्थ और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के लिए खर्च किया जाएगा. 

Advertisement
  • 4/7

इस प्रोजेक्ट का नाम माइन है और ये प्रोजेक्ट जल्द ही ऑक्शन के लिए जाएगा. इस आर्टिस्ट ने इससे पहले डीजे फैटबॉय स्लिम, डेव स्टीवर्ट जैसे सेलेब्स के साथ भी एनएफटी पर काम किया हुआ है. गौरतलब है कि ये वीडियो डिस्प्ले पर सात दिनों तक रहेगा और अगर प्राइवेट सेल में इस वीडियो को कोई नहीं खरीदता है तो फिर इसे सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बेच दिया जाएगा. 

  • 5/7

बता दें कि एनएफटी सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था जब एक डिजिटल आर्टवर्क को 69 मिलियन डॉलर्स में खरीदा गया था. खास बात ये थी कि जीतने वाले को ना तो ये पेंटिंग हाथ में मिली, ना ही किसी तरह की कोई मूर्ति मिली और ना ही कोई प्रिंट मिला था. इस शख्स को एक डिजिटल यूनिक टोकन मिला जिसे एनएफटी के नाम से बुलाया जाता है. 

  • 6/7

एनएफटी यानि नॉन फंजीबल टोकन किसी डाटा का यूनिट होता है जो ब्लॉकचेन में स्टोर होता है. मसलन 10 रुपए को अगर दो पांच के सिक्कों के साथ बदल दिया जाए तो भी दोनों की वैल्यू वही रहेगी. हालांकि कोई भी चीज अगर नॉन फंजीबल है तो ऐसा होना नामुमकिन होगा और इसे किसी भी चीज से बदला नहीं जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर, मोनालिसा की पेंटिंग यूनिक है और इसे किसी और चीज से बदला नहीं जा सकता है. 

Advertisement
  • 7/7

मोनालिसा की पेंटिंग की तस्वीर ली जा सकती है. उसका एक प्रिंट खरीदा जा सकता है लेकिन मोनालिसा की ओरिजिनल पेंटिंग को बदला नहीं जा सकता है. एनएफटी इस मामले में एक डिजिटल टोकन है जो इस पेंटिंग को लेकर किसी शख्स को स्वामित्व देता है. हालांकि कई लोगों का मानना है कि ये कॉन्सेप्ट बहुत दिनों तक कामयाब नहीं हो पाएगा. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement