अमेरिका में 1960 से 1970 के दशक में आतंक फैलाने वाले एक सीरियल किलर के ग्रह नक्षत्र वाले शब्दों का इस्तेमाल कर बनाए गए पजल संदेशों को आखिरकार 51 सालों बाद विशेषज्ञों ने सुलझा लिया है. 70 के दशक में यह हत्यारा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम बन गया था. हालांकि पुलिस इसे कभी पकड़ नहीं पाई और इसने करीब 37 हत्याओं को अंजाम दिया.
अब करीब 51 साल बाद पुलिस और मीडिया को भेजे गए उसके पजल और उसमें छुपे संदेशों को डिकोड कर लिया गया है. हत्यारा ज्योतिष प्रतीकों और संदर्भों का इस्तेमाल कर पुलिस और मीडिया को चुनौती देता था ताकि लोगों के बीच उसका आतंक फैल जाए और वो पूरे देश में सबसे चर्चित शख्स बन जाए.
अब इतने सालों के बाद उस हत्यारे के पजल को अमेरिका के क्रिप्टोग्राफर डेविड ओरांचक, बेल्जियम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जारलवान और ऑस्ट्रेलियाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैम ब्लेक की टीम ने सुलझा लिया है. पजल को हल करने के बाद पता चला कि हत्यारे ने पुलिस और मीडिया चैनल को उस वक्त अपने संदेश में लिखा था, 'आप मुझे पकड़ने की कोशिश में बहुत मजे कर रहे हैं. टीवी शो में जिस कातिल के बारे में बताया जा रहा वो मैं नहीं हूं और मैं गैस चेंबर से नहीं डरता हूं क्योंकि यह मुझे तुरंत स्वर्ग पहुंचा देगा.'
बता दें कि एक के बाद एक हत्याओं को अंजाम दे रहे इस हत्यारे तक पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं पहुंच पाई थी. उस कातिल को पकड़ने के चक्कर में पुलिस ने कई संदिग्धों का एनकाउंटर तक कर दिया था लेकिन असली कातिल हमेशा पुलिस की पकड़ से दूर ही रहा.
इस सीरियल किलर के मैसेज को डिकोड करने की पुष्टि अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के सैन फ्रांसिस्को दफ्तर ने भी की है. प्रवक्ता कैमरन पोलन ने कहा कि हमें पता चला है कि हत्यारे के पजल को कुछ निजी विशेषज्ञों ने सुलझा लिया है. उन्होंने कहा एजेंसी इस मामले को देख रही है क्योंकि हम इन क्रूर अपराधों के खिलाफ पीड़ित के लिए न्याय चाहते हैं.
बता दें कि उस दौर में जब पुलिस इस हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई थी तो पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये एक नहीं बल्कि दो हत्यारे हैं. हत्या के बाद जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए वो ज्योतिष भाषा का इस्तेमाल कर वो पुलिस को संदेश भेजता था और उसमें हमेशा पुलिस का मजाक उड़ाता था.
पुलिस ने कई संदिग्धों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था लेकिन किसी भी मामले में यह साबित नहीं हो पाया कि सीरियल किलर वही व्यक्ति है. वहीं असली हत्यारे ने अपने एक संदेश पत्र में दावा किया था कि एक बार पुलिस उसे पकड़ने के बहुत करीब पहुंच चुकी थी लेकिन लापरवाही की वजह से वो वहां से आसानी से निकल गया.