नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने गई पुलिस के वहां पहुंचते ही हिंसा शुरू हो गई. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने आंसू गैस के कई गोले दागे.
प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे वहां हालात और बिगड़ गए. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला बोल दिया और कई गाड़ियों को तोड़ दिया.
अलीगढ़ में तनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. अलीगढ़ में तनावपूर्ण माहौल को लेकर जिले के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया था. पुलिस प्रशासन सड़क को खुलवाने की कोशिश कर रही थी. तभी कुछ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राओं ने उन्हें आक्रोशित किया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. डीएम ने बताया कि घटना की जांच हो रही है. इससे पहले शनिवार को भी महिला प्रदर्शनकारी, नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ऊपरकोट कोतवाली पहुंच गई थी, जिसके बाद वहां पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी.
बता दें कि शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले 70 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और रविवार को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे भी महिलाओं ने इस कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.