Advertisement

ट्रेंडिंग

2 पोल में पिछड़े, पार्टी वाले ही नहीं देंगे वोट, ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं

aajtak.in
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • 1/7

अमेरिका में नवंबर 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक तरफ तो उनकी ही पार्टी यानी रिपब्लिकन के कई नेता ये ऐलान कर चुके हैं वो ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे, दूसरी ओर, हाल के सर्वे में भी ट्रंप पिछड़ते दिख रहे हैं. चुनावी रेस में फिलहाल डेमोक्रेडिट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन उनसे आगे निकल गए हैं.

  • 2/7

ट्रंप अमेरिका में फिलहाल एक साथ कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. अमेरिका ऐसा देश है जिसने कोरोना वायरस से सबसे अधिक तबाही झेली है. दूसरी ओर, एक अश्वेत नागरिक की मौत की बाद से देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए.

  • 3/7

सोमवार को अमेरिका के प्रमुख टीवी चैनल CNN पर दिखाए गए पोल में बताया गया कि पिछले महीने के मुकाबले ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग 7 पॉइंट गिर गई है. ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं. पोल के मुताबिक, अमेरिका में अब बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो नस्लवाद को समस्या मानते हैं और ये संकेत ट्रंप को नुकसान पहुंचा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

पोल में राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के काम पर सिर्फ 38 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया. 57 फीसदी ने उन्हें खारिज कर दिया. जनवरी 2019 के बाद से ट्रंप के लिए यह अब तक सबसे निगेटिव रेटिंग है.

  • 5/7

सीएनएन के पोल से पहले रविवार को एनबीसी न्यूज और वाल स्ट्रीट जर्नल के पोल में भी ट्रंप को जो बिडेन से 7 फीसदी पॉइंट पीछे दिखाया गया था. इसके बाद ट्रंप ने ट्विटर पर जो बिडेन की आलोचना करते हुए लिखा था कि बिडेन को रेडिकल लेफ्ट नियंत्रित करते हैं.

  • 6/7

वहीं, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के कई नेता भी नवंबर के चुनाव में उनका समर्थन करने से इनकार कर सकते हैं. आजीवन रिपब्लिकन रहे कोलिन पॉवेल ने कहा था कि वे किसी भी तरह अब ट्रंप को इस साल समर्थन नहीं दे सकते. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पॉवेल ने कहा कि ट्रंप संविधान से दूर चले गए हैं.

Advertisement
  • 7/7

एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि रिपब्लिकन और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी इस साल ट्रंप को वोट नहीं करेंगे. वहीं, समझा जा रहा है कि रिपब्लिकन नेता और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश, सीनेटर मिट रॉमनी और सिंडी मैकैन भी बिडेन को वोट करने की प्लानिंग कर रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement