Advertisement

ट्रेंडिंग

संयुक्त युद्धाभ्यास पर कोरोना का खतरा, एक अमेरिकी सैनिक मिला पॉजिटिव

aajtak.in
  • बीकानेर,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के बीकानेर में इन दिनों भारतीय और अमेरिकी सैनिकों का युद्धाभ्यास चल रहा है जो 8 से 22 फवरी तक प्रस्ताविक है. लेकिन इसी दौरान बीकानेर में एक अमेरिकी सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे दूसरों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

  • 2/5

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस अमेरिकी सैनिक को क्वारंटीन कर दिया गया है. उस सैनिक का कोरोना टेस्ट बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में किया गया था जिसके बाद वो रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. हालांकि, भारतीय सेना के प्रवक्ता ने अभी तक अमेरिकी सैनिक के पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की है.

  • 3/5

बता दें कि संयुक्त युद्धाभ्यास के लिए अमेरिकी सैनिक इस महीने की शुरुआत में ही बीकानेर पहुंचे थे. वर्तमान में बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिकी युद्ध अभ्यास चल रहा है.

Advertisement
  • 4/5

भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के महाजन रेंज में युद्धाभ्यास शुरू किए जाने से पहले 14 सैनिकों का कोरोना टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट में 13 लोग निगेटिव पाए गए हैं लेकिन एक अमेरिकी सैनिक ने खुलासा किया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
 

  • 5/5

इस महीने की शुरुआत में 240 अमेरिकी सैनिक बीकानेर पहुंचे थे. इनमें अमेरिकी सेना के तीन विंग के पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. अमेरिका के सभी सैनिकों को भारत में आने की अनुमति देने से पहले कोरोना वायरस का परीक्षण किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement