Advertisement

ट्रेंडिंग

दोस्त के साथ नव्या की तस्वीर हुई थी वायरल, अमिताभ ने दी ये सलाह

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • 1/12

कुछ समय पहने अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें वो अपना चेहरा छिपा रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी है.

  • 2/12

दरअसल कुछ समय पहले नव्या नवेली नंदा एक मिस्ट्री बॉय के साथ देखी गईं थीं. जुहू में नव्या अपने दोस्तों के साथ डिनर करते देखी गई थीं.

  • 3/12

नव्या और उनके दोस्त दोनों ही कैमरों को देखकर कंफर्टेबल नहीं थे और कैमरों के सामने आते ही उन्होंने अपने चेहरे छिपा लिए. इसके बाद दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई.

Advertisement
  • 4/12

यह तस्वीरें नव्या के नाना और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी देखी. इन तस्वीरों को देखकर अमिताभ ने नव्या को सलाह दी.

  • 5/12

खबरों की मानें तो अमिताभ ने नव्या को कहा कि वो कैमरा देखकर शांत और नॉर्मल रहें.

  • 6/12

इतना ही नहीं बिग बी ने नव्या को कहा कि वो कैमरा देखकर अपना चेहरा ना छिपाएं.

Advertisement
  • 7/12

बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब वो इस मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आईं हों, इससे पहले भी नव्या इसी मिस्ट्री बॉय के साथ मुंबई के बड़े थि‍एटर के बाहर नजर आईं थीं.

  • 8/12

वैसे नव्या नवेली नंदा का बैकग्राउंड ऐसा है कि कैमरों की नजर हमेशा उन पर रहती है. लेकिन वह अभी तक इनके साथ सहज नहीं हो सकी हैं.

  • 9/12

ये बात अलग है कि नव्या नवेली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टि‍व हैं और अक्सर दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • 10/12

लंदन से पढ़ीं नव्या की कुछ तस्वीरें शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी वायरल हुई थीं.

  • 11/12

बता दें कि नव्या के बॉलीवुड में एंट्री लेने के भी चर्चे होते रहे हैं.

  • 12/12


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement