Advertisement

ट्रेंडिंग

इंसानों को 'प्यार' करने वाली मशीन! अनोखे Women Robot को देख लोग रह गए हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/7

अमेरिका की एक कंपनी बेहद वास्तविक महिला रोबोट्स बनाने के लिए जानी जाती है. रियल डॉल नाम की इस कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही वीमेन रोबोट की तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट को देखने के बाद कई फॉलोअर्स हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि ये कोई असली महिला नहीं बल्कि एक रोबोट है. 

  • 2/7

इस वीमेन रोबोट का नाम ओलिविया है और इस तस्वीर में इस रोबोट को रोते हुए देखा जा सकता है. कई फैंस को लगा कि रियल डॉल कंपनी ने एक महिला का फोटो शेयर किया है जो काफी इमोशनल है. हालांकि जब इन फॉलोअर्स को सच्चाई पता चली तो वे दंग रह गए.
 

  • 3/7

गौरतलब है कि ये कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर एक्स-मोड के सहारे इन रोबोट्स को तैयार करती है. रियल डॉल ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए लिखा- एक्स मोड जैसे बेहतरीन एआई सॉफ्टवेयर की मौजूदगी के साथ ही साथ हम इन डॉल्स में हम एक मोड्यूलर हेड सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement
  • 4/7

रियल डॉल वेबसाइट पर आगे लिखा था कि इस मॉड्यूलर हेड सिस्टम के चलते ये डॉल्स अपने हाव-भाव बदल सकती हैं, अपना सर हिला सकती हैं और कस्टमर्स से बात भी कर सकती हैं. इन डॉल्स की आंखें घूम सकती हैं और ये पलकें भी झपका सकती हैं. इससे पहले ऐसा फीचर किसी और रोबोट में उपलब्ध नहीं था. 

  • 5/7

बता दें कि एआई सॉफ्टवेयर एक्स-मोड एक बेहद एडवांस सॉफ्टवेयर है और इस सॉफ्टवेयर से ही ये कंपनी अपनी ज्यादातर डॉल्स डिजाइन करती आई है. इसके चलते कस्टमर्स इन डॉल्स की यूनिक पर्सनैलिटी गढ़ सकते हैं और इनकी आवाज को भी कंट्रोल कर सकते हैं. 

  • 6/7

गौरतलब है कि ये कंपनी ओलिविया के तीन वैरिएशन अभी तक तैयार कर चुकी है. ये कंपनी कस्टमर्स को अपने हिसाब से सिर, बॉडी और मेकअप स्टायल चुनने का मौका भी देती है. इस कंपनी का कहना है कि वे कभी अपने कस्टमर्स की क्रिएटिविटी के साथ समझौता नहीं करते हैं. कंपनी का दावा है कि Artificial Intelligence (AI) के जरिए यह रोबोट इंसान के सेक्शुअल जरूरतों को पूरा कर सकती है.


 

Advertisement
  • 7/7

सभी फोटो क्रेडिट: tasha marie इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement