Advertisement

ट्रेंडिंग

डेटिंग एप पर मिले शख्स के लिए घर-जॉब सब छोड़ा, धोखा खाकर बदल गई लाइफ

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/8

आस्ट्रेलिया की 27 साल की स्टेफनी गोर्टन डेटिंग एप पर मिले एक शख्स के लिए सब कुछ छोड़कर स्कॉटलैंड जाने के लिए तैयार थीं लेकिन उन्हें ऐसा धोखा मिला कि उनकी जिंदगी ही बदल गई. 

  • 2/8

स्टेफनी अपने इस बॉयफ्रेंड से टिंडर पर मिली थीं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों जल्द लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप में आ गए. दोनों ने स्कॉटलैंड में घर बनाने का फैसला कर लिया था.  

  • 3/8

स्टेफनी अपनी ऑस्ट्रेलिया में जॉब भी छोड़ चुकी थीं और उन्होंने अपने होने वाले बच्चों के नाम तक के बारे में बात करनी शुरु कर दी थी लेकिन जब वे स्कॉटलैंड जाने वाली थीं उससे एक महीना पहले ही उन्हें एहसास होने लगा कि सब कुछ ठीक नहीं है.

Advertisement
  • 4/8

स्टेफनी ने कहा कि स्कॉटलैंड जाने से एक महीने पहले मुझे लगने लगा था कि कुछ गड़बड़ है. मैंने उसकी मां तक से बात की. मैं उसे पूरी तरह से ट्रस्ट नहीं कर पा रही थी. मुझे लगा कि प्यार आसान नहीं होता है और इसके लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ता है इसलिए मैं लगातार कोशिशें कर रही थीं लेकिन ये सब नाकाफी साबित हुआ. 

  • 5/8

स्टेफनी को पता चल गया कि ये शख्स साउथ अमेरिका की एक लड़की के साथ काफी वक्त बिता रहा है. उन्हें ये भी पता चला कि ये शख्स दूसरी लड़कियों को लेकर भी उन्हें झूठ बोल चुका है. 

  • 6/8

स्टेफनी की फ्लाइट से दो हफ्ते पहले ही इस शख्स ने फोन कर उन्हें लगभग 14 हजार किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड आने से मना कर दिया. इस शख्स ने कहा था कि  तुम्हारा स्कॉटलैंड आने का फायदा नहीं है क्योंकि यहां तुम्हारे दोस्त नहीं हैं और मैं भी आर्थिक तौर पर इतना सक्षम नहीं हो पाया हूं कि तुम्हारी देखभाल कर सकूं. 

Advertisement
  • 7/8

स्टेफनी को इस सबसे काफी धक्का पहुंचा था और उन्होंने अपना रिलेशनशिप खत्म कर लिया. हालांकि उन्हें वापस अपनी जॉब मिल गई लेकिन वे ऑफिस के सभी लोगों को बता चुकी थीं कि वे स्कॉटलैंड जा रही हैं और जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें काफी शर्म महसूस हो रही थी. 

  • 8/8

लेकिन उन्होंने अपने ब्रेकअप को अपनी मजबूती बनाया और वे अपने स्टार्ट अप बिजनेस पर फोकस करने लगीं. इस घटना के नौ महीने बाद उन्होंने अपनी कंपनी को छोड़ दिया और वे फुलटाइम अपने स्टार्टअप बिजनेस को लेकर काम कर रही हैं. इस कंपनी का नाम हाउस ऑफ हॉबी है. उनके स्टाफ में 14 लोग काम करते हैं और ये बिजनेस तीन लोकेशन्स से चलता है और वे आज जल्द ही अपने पार्टनर के साथ घर बसाने जा रही हैं. स्टेफनी कहती हैं कि स्कॉटलैंड के लिए फ्लाइट को मिस कर देना उनकी जिंदगी के सबसे अच्छे फैसलों में से एक था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement