Advertisement

ट्रेंडिंग

मालिक ने घर के सामने से हटने को कहा तो तुरंत चले गए ऑस्ट्रेलियाई PM

aajtak.in
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 1/5

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे लोग खूब देखते और पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ऑस्ट्रेलिया से वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन उस समय पीछे हट जाते हैं जब वह प्रेस से बात कर रहे थे.

  • 2/5

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सड़क किनारे एक घर के सामने खड़े होकर मीडिया से बात कर रहे थे, तभी घर का मकान मालिक उन सबको पीछे हटने के लिए कहता है. मकान मालिक इसलिए पीछे हटने को कहते हैं क्योंकि वे लोग उसकी लॉन में लगाई गई घास पर खड़े हो जाते हैं.

  • 3/5

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन राजधानी कैनबरा से काफी दूर गूगॉन्ग कस्बे में एक घर के बाहर घास पर खड़े होकर मीडिया से बात कर रहे थे और कोई बड़ी घोषणा कर रहे थे. इसी दौरान उस लॉन के मालिक ने उन सबको हटने के लिए कह दिया. उसने कहा कि मैंने हाल ही में ये घास रोपी है, आप लोग थोड़ा अलग खड़े हो जाएं.

Advertisement
  • 4/5

इसके बाद प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने तुरंत हामी भर दी और वहां से खुद भी हट गए और प्रेस वालों को भी हटने के लिए बोल दिया. मॉरिसन ने मकान मालिक को ओके बोलते हुए थंब्स अप का इशारा भी किया. इसके बाद मकान मालिक अपने घर के अंदर चला गया.

  • 5/5

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की खूब तारीफ कर रहे हैं और उस मकान मालिक की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement