Advertisement

ट्रेंडिंग

जन्म के ठीक बाद बच्ची ने डॉक्टर को यूं घूरा! फोटो देख हैरान हुए लोग

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • 1/5

जन्म के कुछ ही देर बाद एक बच्ची पूरी दुनिया में चर्चित हो गई. उसकी तस्वीर न सिर्फ वायरल हुई, बल्कि लोग उसकी फोटो के साथ मीम भी बनाने लगे.

(फोटो- Facebook/ Rodrigo Kunstman)

  • 2/5

इसका नाम है इजाबेल. जन्म के ठीक बाद जैसे ही डॉक्टर ने इजाबेल को हाथ में उठाया, ऐसा लगा मानो वह गुस्से में उन्हें घूर रही हो.

(फोटो- Facebook/ Rodrigo Kunstman)

  • 3/5

फोटोग्राफर रोड्रिगो कुन्स्तमैन ने इन तस्वीरों को क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद इजाबेल की फोटोज वायरल हो गईं.

(फोटो- Facebook/ Rodrigo Kunstman)

Advertisement
  • 4/5

इजाबेल ब्राजील की है. उसका जन्म रियो डि जेनेरो में हुआ. डिलिवरी के लिए डॉक्टरों ने सी सेक्शन सर्जरी की थी.

(फोटो- Facebook/ Rodrigo Kunstman)

  • 5/5

फोटोग्राफर रोड्रिगो ने बताया कि इजाबेल का जन्म 13 फरवरी को हुआ था. जन्म के बाद वह रोई नहीं थी और डॉक्टर उसे रुलाने की कोशिश कर रहे थे. इजाबेल की मां का नाम डैने डि जीसस बारबोसा है.

(फोटो- Facebook/ Rodrigo Kunstman)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement