कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है और संक्रमितों की प्रतिदिन संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है. ऐसे में अस्पतालों में सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन की हो रही है और इसी वजह से कई लोगों की जान जा रही है. एक तरफ जहां ऑक्सीजन के लिए मारामारी है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के बीड में जो हुआ है उसे आप मानवता की हत्या कह सकते हैं. दरअसल अस्पताल में किसी अज्ञात शख्स ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी जिससे दो मरीजों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
यह मामला बीड के जिला अस्पताल की है जहां कोरोना वार्ड में कुप्रबंधन की वजह से दो कोरोना मरीजों को जान गंवानी पड़ी. मृतक के परिजनों के मुताबिक एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बंद कर दिया जिससे दो मरीज की मौत हो गई. बाद में अस्पताल प्रशासन ने स्वीकार किया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति काट दी गई थी. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई थी. (सांकेतिक तस्वीर)
दरअसल जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल के वार्ड नंबर 7 में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुबह अचानक बंद हो गई. यह किस वजह से हुआ और सप्लाई किसने बंद की यह पता नहीं चल पाया. लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से इसी बीच कोविड वार्ड में भर्ती 2 कोरोना रोगियों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ये तो माना कि ऑक्सीजन की आपूर्ति में कटौती की गई है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया कि मरीजों की मौत केवल ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है. (सांकेतिक तस्वीर)
अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दावों पर कोई भी भरोसा करने को तैयार नहीं है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस मुश्किल स्थिति में कोई भी शख्स रोगियों के ऑक्सीजन की आपूर्ति को क्यों बंद करेगा. लोग अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)